अमन भारद्वाज की बदौलत 5वीं हरियाणा स्टेट सीनियर रोल बॉल प्रतियोगिता में फरीदाबाद की टीम ने जीता मेडल।
Citymirrors.in-रोल बॉल एसोसिएशन हरियाणा द्वारा कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम में 5वीं हरियाणा स्टेट सीनियर रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद से गई टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रथम स्थान रोहतक व दूसरा स्थान करनाल की टीम ने प्राप्त किया। सबसे खास बात यह रही कि शुरू के मैचों में कमजोर दिखने वाली फरीदबाद रोल बॉल की टीम ने अपने खेल में वापसी करते हुए न केवल बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया। बल्कि खिलाड़ी अमन भारद्वाज की बदौलत खेल में अच्छा प्रदर्शन किया। अमन भारद्वाज ने सबसे ज्यादा 2 गोल करते हुए बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को स्टेट में तीसरे पायदान पर लाकर टॉप थ्री में भी जगह बनाने में विशेष योगदान दिया। इस जीत के बाद फरीदाबाद पहुंची खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं खिलाड़ियों का फूल मालाओं और मिठाई खिलाकर इस जीत की बधाई दी। इस मौके पर अमन भारद्वाज के पिता बीजेपी नेता मुकेश शर्मा ने टीम के इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। और कहा कि रोल बॉल प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर आकर टीम ने फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। इसके लिये पूरी टीम को बधाई। वही टीम के कप्तान अमन भारद्वाज ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम के बढ़िया प्रदर्शन, कोच और माता पिता के आशीर्वाद और प्रोत्साहन को दिया है।