Citymirrors.in-दयालबाग़ स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रियांक पोसवाल ने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए साढ़े सत्रह साल कि आयु में सबसे युवा पायलेट बनने की श्रेणी में अपना नाम अंकित कराया है ।Directorate general of civil aviation द्वारा प्रियांक पोसवाल का चुनाव हुआ है ।इस संस्था द्वारा पूरे भारत से केवल सात पायलेट का ही चुनाव किया जाता है जिसमें प्रियांक ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहराया है । इस शुभ अवसर पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना , स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पांडेय तथा उप प्रधानाचार्या श्रीमती नंदा शर्मा ने प्रियांक और उनके अभिभावकों को बधाई दी। इस उपलक्ष्य पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना ने हर्षित होते हुए कहा कि यह उपलब्धि सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल को गौरव प्रदान कराने वाली है और मुझे ख़ुशी है कि हमारे छात्र हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है । उन्होंने प्रियांक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह भी कहा कि प्रियांक इसी प्रकार सदैव सफलता के शिखर की ओर अग्रसर रहे । इस ख़ुशी के मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पांडेय ने प्रियांक के परिश्रम की सराहना की और कहा कि मुझे बहुत गर्व हो रहा हैकि सात पायलेट में प्रथम स्थान मेरे स्कूल के छात्र ने प्राप्त किया है यह प्रसिद्धि प्रियांक के साथ-साथ स्कूल को भी प्रेरणा प्रदान करता है कि हमें इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में नवीन शिक्षाशिक्षा नीतियों के साथ आगे बढ़ता रहना चाहिए ।