Citymirrors.in-ग्रीन फील्ड रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों से मंगलवार को मंडल आयुक्त जी अनुपमा व डीसी अतुल कुमार से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने ग्रीन फील्ड अंडरपास में पानी भरने की समस्या से उन्हें अवगत कराया और समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है। सोसायटी के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह भड़ाना ने डीसी को बताया कि ग्रीन फील्ड अंडरपास हल्की सी बारिश से ही जलमग्न हो जाता है। अंडरपास में इतना पानी भर जाता है कि उसमें गाड़ियां भी डूब जाती हैं। यहां पर जमा पानी को निकालने के लिए हूडा ने संपवैल बनाया हुआ है, लेकिन वो ठीक से काम नहीं करता, जिससे यहां घंटों तक पानी भरा रहता है। पानी भरा रहने से ग्रीन फील्ड व सूरजकुंड एरिया की नैशनल हाइवे से कनेक्टिविटी टूट जाती है। नैशनल हाइवे पर आने – जाने के लिए लोगों को या तो मजबूरन रेलवे ट्रेक पार करना पड़ता है। जिसके कारण कई बार हादसे भी हो चुके है। या फिर कई किलोमीटर घुमकर बड़खल फ्लाईओवर से गुजरना पड़ता है। वहां पर ट्रैफिक बढ़ने से वहां भी जाम की स्थिति बनी हुई है। पिछले दिनों हल्की सी ही बारिश हुई थी, जिसके बाद अंडरपास में लगभग पांच घंटे तक पानी जमा रहा था। उन्होंने कहा कि अंडरपास में अच्छी क्षमता वाले पंप लगाए जाएं ताकि ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सीवरेज की समस्या खत्म होने के साथ ही बारिश के समय पानी को जल्द से जल्द निकाला जा सके। समस्याएं सुनने के बाद डीसी अतुल कुमार ने उन्हें मंडल आयुक्त जी अनुपमा के पास भेज दिया। जिसके बाद जी अनुपमा ने सारी समस्याएं सुनके बाद लोगों को जल्छ से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रीन फील्ड रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह भड़ाना ने मीडया को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी के अंडर पास में पानी भरने का मामला सीएम मनोहर लाल के संज्ञान में भी जा चुका है। और सीएम ने खुद अधिकारियों को आदेश देकर इस समस्या से निदान दिलाने के लिए कहा था।