नंगला-गाजीपुर रोड पर केला गोदाम के पास एक प्लॉट के अंदर लापता 25 वर्षीय युवक का शव मिला।
नंगला-गाजीपुर रोड पर केला गोदाम के पास एक प्लॉट के अंदर 5 जुलाई से लापता 25 वर्षीय युवक का शव मिला। परिजनों ने कुछ युवकों पर हत्या करने का शक जाहिर किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया हुआ है, जिनसे पूछताछ चल रही है। उधर जिस प्लॉट के अंदर युवक की हत्या हुई, वहां सामने एक फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे में मृतक व उसके दोस्त घूमते हुए नजर आ रहे हैं। शव दो-तीन दिन पुराना होने की वजह पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआइ भेज दिया गया है।
नंगला एन्क्लेव पार्ट दो निवासी देवेंद्र के अनुसार उसका 25 वर्षीय भाई जितेंद्र उर्फ जीतू उनके दूध के काम में भी हाथ बंटाता था और कभी-कभार किसी की गाड़ी पर बतौर चालक भी चला जाता था। 5 जुलाई की रात करीब 11.30 उसके दो जानकार युवक घर आए और जीतू से कहा कि उनकी गाड़ी फंसी खड़ी है, उसे निकालना है। जीतू उनके साथ चला गया पर सुबह तक घर वापस नहीं आया। उसका फोन भी स्विच ऑफ था। इसकी शिकायत 7 जुलाई को पर्वतीय कॉलोनी पुलिस चौकी में दी। सोमवार को कुछ बच्चे नंगला-गाजीपुर रोड पर एक प्लॉट के पास खेल रहे थे। उनकी गेंद प्लॉट के अंदर चली गई। जब बच्चे गेंद लेने गए तो उन्हें जीतू के कमरे से बाहर निकलते हुए पैर दिखे। उन्होंने अपने घर जाकर इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज रपट के आधार पर शव की शिनाख्त के लिए जीतू के परिजनों को बुलाया। परिजनों ने शव की पहचान की। जीतू के सिर पर चोट के निशान थे और हाथ-पैर भी जलाए गए थे। देवेंद्र के अनुसार जो दो युवक उनके भाई को ले गए थे, उन्होंने अन्य युवकों के साथ मिलकर उनके भाई की हत्या की है। तीनों युवक प्लॉट के सामने एक फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी आ रहे हैं। गुमशुदगी की रपट दर्ज पहले ही हो गई थी, उसी में हत्या की धारा जोड़ दी गई है। अभी इस मामले में किसी को नामजद नहीं किया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रहे हैं। इसके बाद आरोपितों की पहचान की जाएगी। मृतक के सिर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं, बाकी पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।