Citymirrors.in-आज टीम इंडिया के हारते ही शहर के लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया। एक और जहां कई लोग सारे काम धंधे छोड़कर टीवी के आगे बैठ गए थे। वहीं कई लोग टीम इंडिया की जीत के बाद जश्न मनाने की तैयारी में लगे हुए थे । डबुआ कॉलोनी के अवतार सिंह जो कि खुद भी क्रिकेटर रहे है। टीम इंडिया के हारते ही उन्होंने गुस्से में एलइडी पर रिमोट दे मारा। जिसके बाद टीवी दीवार से नीचे गिर गया। अवतार सिंह यही नही रुके। उन्होंने टीवी पर पेर मरना चालू कर दिया। अवतार सिंह ने बताया कि इतना छोटा स्कोर टीम इंडिया चेस नहीं कर पाई । ऐसे
कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि धोनी ने भी निराश किया। उनका आखिरी विश्व कप था। उन्हें रविंद्र जडेजा की तरह दमदार पारी खेलनी चाहिए थी। ऊपर के प्लेयर हर बार नही चल सकते।
वहीं एनआइटी पांच के कुलदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने
रात की प्रार्टी पर दोस्तों को बुलाने का कार्यक्रम बना रखा था। हम सभी ने यह प्लान दिन में ही बना लिया था। कि सेमीफाइनल मै कोन प्रार्टी देगा और फाइनल मै कौन, लेकिन सारे अरमान मिट्टी में धुल गए। वहीं एनआइटी दो में रहने वाले कुनाल भाटिया ने कहा कि टीम इंडिया के सेमीफाइनल में हारने के बाद अब फाइनल मैच का टंटा ही खत्म हो गया। अगर फाइनल में हारते तो ज्यादा दुख होता । और वो दुख सहन नहीं कर पाते। दबाव में जो टीम अच्छा खेले वही टीम विजेता होती है।