फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 158 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 158 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज आक्रामक रूप में नजर आये और उन्होंने विपक्ष पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने जनता को विपक्ष के ओछे हथकंडो से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि पहले विपक्षी नेता कहते थे कि एसवाईएल के मामले में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से क्यों नहीं मिलते और जब मैं मिल आया और एसवाईएल, जीएसटी, किसानों आदि के बारे में चर्चा प्रधानमंत्री से कर आया तो कहते हैं कि हमें क्यों नहीं साथ लेकर गए।
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जनसभा में पहुंचे मनोहर लाल ने कहा कि वे प्रदेश की ढाई करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं और मुख्यमंत्री पर अविश्वास जताकर विपक्ष ने उस ढाई करोड़ जनता का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कुलदीप शर्मा को यदि जाना है तो वे अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी के पास जायें और कहां कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को रोकें जो कहते नहीं थकते कि एसवाईएल का पानी हरियाणा में नहीं जाने देंगे। श्री मनोहर लाल ने सवाल किया कि आखिर वे कौन होते हैं एसवाईएल के पानी को रोकने वाले। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया है और अभी एक फैसला और आना बाकी है, उसके बाद एसवाईएल को बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि हम जनता को सुख पहुंचाना चाहते हैं लेकिन कांग्रेसी नेता यह कहते हुए घड़ियाली आंसू बहाते हैं कि कुछ नहीं हो रहा। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता जनता के बीच जाकर देंखें, उन्हें पता चल जायेगा कि विकास हो रहा है अथवा नहीं। आंकड़े देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले लगभग ढाई साल में हमने प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3500 घोषणाएं की हैं, जिनमें से 44 प्रतिशत पूरी भी हो चुकी हैं और बाकी बची हुई अगले एक वर्ष में पूरी हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 वर्ष के शासनकाल में लगभग 6500 घोषणाएं की गई थी। यदि जनता के सहयोग से हमें 10 वर्ष का समय मिला तो हमारी घोषणाएं 10 हजार से ज्यादा होंगी और हम एक भी घोषणा छोड़कर नहीं जायेंगे जिस पर काम नहीं हुआ हो। सभी घोषणाओं को पूरा करवायेंगे। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिला के छः विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 1200 करोड़ रूपये की घोषणाएं की गई।इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक नगेन्द्र भड़ाना, महापौर सुमनबाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, हरियाणा भूमि सुधार विकास बोर्ड के चेयरमैन अजय गौड़, हरियाणा लेबर फैड के चेयरमैन सुरेन्द्र तेवतिया, सहकारिता एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन धनेश अदलखा, शिक्षाविद सी.बी. रावल, पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी, उपायुक्त समीरपाल सरों, नगर निगमायुक्त पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मान, बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार, बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, , नगर पार्षद एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।