विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी का बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ चयन।
City mirrors.in- विद्यासागर स्कूल की उपलब्ध्यिों में एक और उपलब्धि शामिल हो गई है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव के परिसर में चल रही विद्यासागर कबड्डी अकादमी के खिलाड़ी तरूण उपाध्याय का चयन टेन स्टोटर्स द्वारा स्पोंसर्ड बेस्ट प्रो कबड्डी में हुआ है। तरूण उपाध्याय सितंबर में गोवा में लगने वाले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। तरूण की इस कामयाबी पर स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और आगे भी अपनी मेहनत और लगन से उन्नति करने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पहले भी अकादमी के खिलाड़ी प्रशांत राजपूत का चयन जस्ट कबड्डी लीग में हो चुका है। इसके अतिरिक्त विद्यासागर कबड्डी अकादमी की टीम नेशनल कबड्डी लीग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुकी है जिसका आयोजन आगरा में २३ से २५ जून तक हुआ। गौरतलब है कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में विभिन्न खेल एकेडमी चलाई जाती हैं जिसमें विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी, आर्चरी एकेडमी, ताइक्वांडो एकेडमी एवं कबड्डी एकेडमी शामिल हैं। सभी एकेडमियों में बच्चों के हुनर को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाने के लिए सभी विश्वस्तरीय सुविधाएं, ट्रेनिंग इक्यूप्मेंट, कोच एवं कोचिंग इन्वायरमेंट उपलब्ध है। कबड्डी की तरह की आर्चरी एकेडमी के कई छात्र राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।