ग्रीन फील्ड कॉलोनी रेसिडेंशियल एरिया में खुले शराब के ठेके के खिलाफ डीटीपीई ने ठेका संचालक व जमीन मालिक को नोटिस भेजा।
Citymirrors.in-ग्रीन फील्ड कॉलोनी रेसिडेंशियल एरिया में माल रोड पर ए-1555 में चल रहे शराब के ठेके के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर इंफोर्समेंट की तरफ से प्रॉपर्टी ओनर को नोटिस भेजा है। नोटिस के माध्यम से 7 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है कि रिहायशी क्षेत्र में कॉमर्शियल गतिविधियां किस आधार पर चलाई जा रही हैं। उन्होंने जमीन संबंधित दस्तावेज जमा कराने के निर्देश प्रॉपर्टी ओनर को दिए हैं। गौरतलब है कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी के रिहायशी एरिया में चल रहे शराब के ठेके का स्थानीय लोग काफी विरोध कर रहे हैं। लोगों ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया। वहीं, कई बार इस मुद्दे को लेकर संबंधित अधिकारियों को भी इस बारे में शिकायतें दे चुके हैं। लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लनर इंफोर्समेंट नरेश कुमार ने शुक्रवार को ठेका संचालक व उसकी जमीन के मालिक को नोटिस दिया है। जमीन मालिक को सात दिन में जवाब देना होगा कि वो किस आधार पर रिहायशी एरिया में कॉमर्शियल गतिविधियां कर रहे हैं। स्थानीय महिला पारुल बावा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिस जगह शराब का ठेका खुला है, वहां आस-पास रिहायशी क्षेत्र है। यहां से हर समय लोगों की आवाजाही बनी रहती है। शराब का ठेका खुलने से यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिससे लोगों को वहां से गुजरने में दिक्कत होती है। खासकर महिलाओं व बच्चों को अधिक परेशानियाें का सामना करना पड़ता है। हमने कई बार इस ठेके का विरोध किया, जाम लगाया और प्रदर्शन भी किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में हमने सीएम विंडो पर शिकायत लगाने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी शिकायतें दी। काफी लंबी लड़ाई लड़ने के बाद अब शुक्रवार को डीटीपीई नरेश कुमार ने स्थानीय लोगों को अपने कार्यालय बुलाया। मौके पर डीटीपीई ने लोगों काे बताया कि उन्होंने ठेका संचालक व जमीन के मालिक को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ठेके के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पारूल बावा, हेमंत गोगिया, हेमंत गोगिया, संगीता अग्रवाल, जतेंद्र शर्मा, रमा अरोड़ा, निर्मल राणा, विनोद, नंदी रानी अग्रवाल, पवन तुलसिया ने डीटीपीई नरेश कुमार व अपना सहयोग देने के लिए ग्रीन फील्ड कॉलोनी आरडब्ल्यूए प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना का आभार व्यक्त किया।