विनय की हत्या मे नामजद 4 आरोपी 24 घंटे के अंदर किए गिरफ्तार ।
Citymirrors.in-शुक्रवार को दिन दिहाड़े सेक्टर-3 एक स्कूल के बाहर एक युवक की कुछ युवकोने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक का नाम विनय था जो कि दैनिक जागरण के वरिष्ठ फ़ोटो पत्रकार संजय शर्मा का बेटा था। इस हत्याकांड को लेकर जनता , मीडिया और नेताओं में काफी रोष था। शनिवार को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी छत्रपाल और उसकी टीम ने आरोपी अनिकेत और हर्ष को सोहना से व आरोपी दीपक को सीकरी के पास से व गौरव को भीकम कॉलोनी से किया गिरफ्तार। सजयं कुमार पुलिस आयुक्त महोदय ने डीसीपी क्राइम श्री राजेश कुमार को अपराधियों की जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए थे। जिसके फलस्वरूप डीसीपी क्राइम के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एफआईआर में नामजद 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे कामयाबी मिली है।
डीसीपी क्राइम श्री राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कल दिनाक 19.07.19 को विनय के पिता संजय कुमार ने थाना सेक्टर 8 में शिकायत दी कि उनके पुत्र विनय का 1 साल पहले अनिकेत व उनके साथियों से झगड़ा हुआ था जिसमें आपसी सहमति होने पर कोर्ट के माध्यम से फैसला हो गया था।
पिता सजंय ने आरोपी अनिकेत और उसके साथी, दीपक, हर्ष शेखर, सुंदर व बुच्छा के खिलाफ चाकू मारकर हत्या करने की शिकायत दी थी।
जिस पर थाना सेक्टर 8 में धारा 302, 34 IPC और 25.54.59 A Act के तहत मुकदमा न० 463 दर्ज करके आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई थी।
1. मुख्य आरोपी अनिकेत पुत्र सतीश निवासी भीकम कॉलोनी
2. दीपक पुत्र शेर सिंह निवासी भीकम कॉलोनी,
3 हर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी भीकम कॉलोनी
4 गौरव पुत्र अभय निवासी विक्रम कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है ।
पूछताछ पर आरोपीयो ने बताया कि उनका पिछले साल झगड़ा हुआ था और कोर्ट में केस चल रहा था लेकिन बाद में आपसी सहमति से कोर्ट में फैसला हो गया था इसके बावजूद दोनों पक्षों में आपसी रंजिश बनी हुई थी और बीच-बीच में तू तड़ाक कहासुनी होती रहती थी जिसकी वजह से कल इस घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और वारदात में प्रयोग चाकू, सुवा व बाइक और स्कूटी बरामद की जाएगी।