फरीदाबाद गुड़गांव टोल के पास दो डम्पर आपस में भीड़े। लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम। देखे वीडियो।
Citymirrors.in-फरीदाबाद ग़ुडगांव टोल पर सोमवार को लोगो की उस समय आफत आ गई। जब दो डम्पर के आपस में भीड़ने से एक्सीडेंट हो गया। गनीमत यह रही कि डम्परों की चपेट में कोई वाहन नही आया। लेकिन इस एक्सीडेंट के बाद फरीदाबाद गुड़गांव रोड पर लंबा जाम लग गया। जाम का आलम यह था कि आधे वहां टोल के इस तरफ थे तो आधे वाहन दूसरी और जाम में फंसे रहे। चश्मदीद चेतन शर्मा और सुरेंद्र कुमार ने बताया की वह आज किसी काम से गुड़गांव गये हुए थे। लेकिन जब गुड़गांव से वापसी आने लगे तो टोल पर जाम देखकर होश उड़ गए । जाम लगने के कारण करीब आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे। टोल वालो ने बताया कि आगे दो डम्पर आपस में भीड़ गये है इसलिए करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा है।