शहर में बढ़ते क्राइम ग्राफ के बीच ग्रीन फील्ड कॉलोनी में घर के आगे खड़ी कार में से चोर समान ले उड़े।
Citymirrors.in-शहर में बढ़ते क्राइम के ग्राफ ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसा कोई दिन नही जब शहर में चोरी की घटना नही हो रही हो। सोमवार की रात ग्रीन फील्ड कॉलोनी के रोड नम्बर 124 केशव वाटिका बिल्डिंग नम्बर 2658 के बाहर खड़ी मारुति रिट्ज कार में से चोर कार की खिड़की का शीशा तोड़कर म्यूजिक सिस्टम और बैटरी चोरा कर के ले गए। कार के मालिक अभिज्ञान कश्यप ने बताया की वह गुड़गांव जॉब करते है। सोमवार की रात को उन्होंने रोजाना की तरह गाड़ी खड़ी की। लेकिन जब मंगलवार की सुबह ओफिस जाने के लिये घर से बाहर निकले तो देखा कि कार के खिड़की के शीशा टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आरडब्ल्यूए प्रधान विरेंद्र सिंह भड़ाना को दी । अभिज्ञान ने बताया कि इतने व्यस्त रोड पर भी दिन दिहाड़े चोरी की घटना होना कही न कही पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। चोरी की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की जांच कर आगे की करवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। ग्रीन फील्ड कॉलोनी आरडब्ल्यूए प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी में चोरी की घटना होना आम बात हो गई। ऐसे वारदात न हो इसके लिये पुलिस को गश्त बढ़ानी होंगी। शहर में क्राइम का ग्राफ कुछ महीनों में काफी बढ़ गया है। घर के आगे खड़ी कार में से समान चुरा ले गए चोर। पुलिस के ऊपर सवालिया निशान लगाता है। प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि कॉलोनी के लोगों को भी अलर्ट रहना होंगा। अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है। केवल पुलिस के भरोसे रहना राम भरोसे बराबर है।