कुमार स्वामी की JDS/Congress सरकार गिरी ..विश्वास मत के पक्ष में 99 के मुकाबले 105 मत ..कर्नाटक का लंबा नाटक खत्म …BJP बनाएगी सरकार ।

Citymirrors.in-(agencynetwork)कुमार स्वामी की JDS/Congress सरकार गिरी ..विश्वास मत के पक्ष में 99 के मुकाबले 105 मत ..कर्नाटक का लंबा नाटक खत्म …BJP बनाएगी सरकार कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद अब वोटिंग हुई और एचडी कुमारस्वामी सरकार गिर गई. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अपना बहुमत साबित नहीं कर सके. सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विरोध में 105 वोट डाले गए. इससे पहले विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान CM एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं वोटिंग के लिए तैयार हूं. कुमारस्वामी ने कहा कि मैं खुशी-खुशी यह पद भी छोड़ने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि राजनीति में मैं अचानक और अप्रत्याशित तौर पर आया था. जब विधानसभा चुनाव का परिणाम (2018 में) आया था, मैं राजनीति छोड़ने की सोच रहा था. उधर, बेंगलुरु में एक फ्लैट के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई गई. रेस कोर्स रोड पर एक फ्लैट में दो निर्दलीय विधायक ठहरे हुए थे. कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. कुछ देर में बीजेपी के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. उधर, कर्नाटक विधानसभा में जारी विश्वास मत को लेकर अब भी संशय की स्थित बरकरार है. इस बीच शाम 6 बजे से बेंगलुरु में सभी शराब की दुकानें और बार को अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है और धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक विधान सभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के कथन का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वमी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव पर तत्काल मतदान के लिये दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई स्थगित कर दी. अध्यक्ष की ओर से न्यायालय को सूचित किया गया कि सदन मे आज शाम तक मतदान होने की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के विश्वास प्रस्ताव पर चौथे दिन की चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों के गैर हाजिर होने पर खेद प्रकट किया. भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि सरकार का खुद ही पर्दाफाश हो गया और साथ ही पूछा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक कहा हैं? उन्होंने सत्ता पक्ष से कहा, ‘बहुमत ना होने के बावजूद आप बेशर्मी से सत्ता में बने हुए हैं. आपको शर्म आनी चाहिए.’…
- Default Comments (0)
- Facebook Comments