उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के साथ लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला से की मुलाकात।
फरीदाबाद- हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी से मुलाकात की…उद्योग मंत्री श्री गोयल एवं उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल ने सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष श्री बिड़ला को बधाई दी।
फरीदाबाद के विकास के लिए विपुल गोयल हमेशा प्रयासरत रहते हैं, फरीदाबाद में विकास कार्यों के लिए वे बजट से लेकर रोज़गार और पर्यावरण संरक्षण से लेकर जल संरक्षण तक हर दिशा में बहुआयामी योजनाओं को फरीदाबाद के धरातल पर उतारने की कोशिश में रहते हैं, उसी कड़ी में श्री गोयल फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ स्पीकर श्री बिड़ला से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास की रूप-रेखा से उन्हें अवगत कराया और मार्गदर्शन की अपील की।