छात्र जल संरक्षण संबंधी मुहिम में आगे बढ़कर अपना योगदान दें। जेपी मल्होत्रा।
Citymirrors.in-डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने विद्यार्थियों विशेषकर इंजीनियरिंग छात्रों से आह्वान किया है कि वे जल संरक्षण संबंधी मुहिम में आगे बढ़कर अपना योगदान दें और जन जागरूकता के तहत ऐसे अभियान का अंग बनें जो पर्यावरण व जल संरक्षण से संबंधित है। यहां मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड स्टडी के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों द्वारा भारतीय बाल्वस प्रा0 लि0 की विजिट के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि दैनिक जागरण द्वारा आधा गिलास पानी के रूप में जो अभियान आरंभ किया गया है, उसे जनता तक पहुंचाया जाना जरूरी है। आपने जानकारी दी कि डीएलएफ इंडस्ट्री एसोसिएशन व टैप डीसी ऐसे आयोजन, सेमिनार, मींटिंग कर रहा है जिससे जल संरक्षण संबंधी अभियान मजबूत बन सके। श्री मल्होत्रा ने बताया कि एसोसिएशन ने पैट बोटल के प्रयोग को बंद करने का निर्णय लिया है और आधा गिलास पानी ही सर्व किया जाता है। टैप डीसी की सीईओ सुश्री चारू स्मिता ने एक वीडियो प्रेजैन्टेशन द्वारा घरों में प्लास्टिक, सैगरीगेट वेस्टेज पर इंजीनियरिंग छात्रों का ध्यान आकर्षित करते कहा कि इस संबंध में उनका योगदान काफी जरूरी है। आपने बीट द प्लास्टिक संबंधी ज्ञानवर्धक वीडियो के साथ सभी से पर्यावरण हित में एकजुट होने का आह्वान किया। २६ विद्यार्थियों के इस दल के साथ मानव रचना की प्रोफैसर सुश्री रोमिशा अरोड़ा, प्रो0 श्वेता शर्मा ने भी भारतीय बाल्वस प्रा0 लि0 के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया। विद्याथर््ाियों ने हाईप्रैशर गैस सिलेंडर बाल्व जोकि इंडस्ट्रीयल गैसिज के लिये बनता है, के उत्पादन को देखा, क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम को समझा और सुरक्षा संबंधी प्रबंधों का आंकलन किया। भारतीय बाल्वस प्रा0 लि0 के निदेशक गौतम मल्होत्रा ने विद्यार्थियों को प्लांट का विजिट कराया और उन्हें विभिन्न तथ्यों की जानकारी प्रदान की।