रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद ग्रेटर के सदस्यों ने ग्रीन फ़ील्ड्स कालोनी में पौधारोपण किया।
Citymirrors.in-शहर के पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने हेतु रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद ग्रेटर के सदस्यों द्वारा ग्रीन फ़ील्ड्स कालोनी में वृक्षारोपण किया गया। रोटरी ग्रेटर के प्रधान संजय गुप्ता ने कहा कि ग्रीन फील्ड जो कि अपनी पथरीली भूमि के लिए जाना जाता है उसे हरा भरा करने का एक प्रयास क्लब के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है साथ ही फ़रीदाबाद के अन्य क्षेत्रों में भी ये पौधारोपण के कार्य किये जाते रहेंगे। ग्रीन फील्ड्स कालोनी के जे0एम0डी0 ग्राउंड में क्लब सदस्यों ने पेड़ों की विभिन्न किस्म जैसे आम,नीम, आंवला, जामुन व अमरूद आदि के लगभग एक सौ पेड़ लगाए गए। इस वृक्षारोपण में स्थानीय एफिनिटी एक्सप्रेस सैलून के कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभायी।सैलून की संचालिका सुहानी शेखर द्वारा भी क्लब सदस्यों को पेड़ों के रख रखाव के प्रति आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर क्लब की प्रथम महिला मीनू गुप्ता ने सभी उपस्थित सदस्यों मनुज मदान, मोहित कृपाल, विनोद गोयल, संजीव मित्तल, दिलीप वर्मा, एस0पी0श्रीवास्तव व राज टंडन आदि का आभार व्यक्त किया।क्लब के कार्यक्रम में जोन 14 के असिस्टेन्ट गवर्नर रो0संदीप सिंघल मुख्य रूप से मौजूद थे।