रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस ने रोटरी सघन वन अभियान के तहत गोद लिए पार्क में लगाए 100 पौधे ।
Citymirrors.in-सैक्टर 9 स्थित सोमवार को रोटरी क्लब आॅफ फरीदाबाद ग्रेस ने अपने रोटरी सघन वन अभियान के तहत गोद लिए गये पार्क में 100 पौधे लगाए। पौधारोपण अभियान के तहत जामुन, अमरूद, नीम, पीपल, बड़ सहित कई पोधै पार्क लगाए गए । पौधारोपण के बाद रोटरी ग्रेस के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि हरियाणा के पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल के आह्वान पर सैक्टर 9 के दो पार्कों को संवारने का जिम्मा रोटरी क्लब ग्रेस ने लिया है । उसकी शुरुआत 21जुलाई को मंत्री जी ने पौधा लगाकर किया था । जिसके मद्देनजर आज हम लोगों ने इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज पौधे लगाए है ।उन्होंने कहा कि हमारी क्लब का इन दो विषयों पर ज्यादा फोकस रहेगा। तथा जल संरक्षण पर रोटरी क्लब आॅफ फरीदाबाद ग्रेस का मेन फोकस है। और इस विषय पर काम हो रहा है जल्दी ही हम लोग इस पर काम शुरू कर देंगे । रोटेरियन गौतम चौधरी ने कहा की पर्यावरण का शुद्धिकरण और जल संरक्षण आज के समय पर इन पर ध्यान देने कि नितांत आवश्यकता है, इस मौके पर पूर्व प्रधान अरुण बजाज ने कहा कि कहा कि वृक्ष हमारे संरक्षक हैं इसलिए हमें उनकी संख्या में वृद्धि करनी चाहिए और उनको कटने से बचाना होगा। कार्यक्रम में महासचिव के के अग्रवाल,वी एस चौधरी, सुनील मंगला, जगत मदान, अरुण बजाज तथा रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर गौतम चौधरी की विषेश उपस्थित रही ।