वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाया तीज़ महोत्सव
Citymirrors.in-वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 द्वारा आयोजित तीज़ महोत्सव में सैंकड़ों की संख्या में समाज के पुरुषों,महिलाओं,युवक ,युवतियों व बच्चों ने विभिन्न फन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भरपूर आनंद लिया।सेक्टर 21स्थित अग्रसेन मन्दिर में आयोजित इस रोचक कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष डी. के. माहेश्वरी ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन महासचिव बी.आर.सिंगला ने किया।समाज के पदाधिकारियों ने प्रतियोगिताओं में जज की भूमिका निभाई।11प्रतियोगिताओं में 300 से भी जनों ने भाग लिया।पहले कम्पटीशन फैंसी ड्रेस में प्रथम अंश मित्तल व द्वितीय निहारिका गर्ग रही।शार्ट टाइम मेमोरी टेस्ट में तनीषा गोयल फर्स्ट व ध्रुव गुप्ता सेकंड रहे।मैजिक कारपेट राइड गेम में आदित्य पहले स्थान पर व रितिका गुप्ता द्वितीय रही।उलटी दौड़ में प्रथम व द्वितीय क्रमशःध्रुव गोयल एवं वाणी ने जीत दर्ज की।मेहँदी लगाओ में वन्दना अग्रवाल एवं दीया अग्रवाल ने बाजी मारी।पेपर दौड़ में हमेशा की तरह बी आर सिंगला ने सबसे आगे रहते हुए प्रथम इनाम जीता जबकि दूसरे स्थान पर अम्बरीश गोयल रहे।युगल नृत्य में अशोक व ज्योति की जोड़ी फर्स्ट व आशीष एवं मोनिका की जोड़ी द्वितीय रही।गेंद के साथ महिला दौड़ में पूजा एवं वन्दना विजयी हुई।लिखित परीक्षा में करण अग्रवाल प्रथम व रितिका गुप्ता दूजे स्थान पर रही।सरप्राइज कपल गेम में लक्ष्मण व मोनिका पहले स्थान पर तथा राहुल व सोनल गर्ग की जोड़ी दूसरे स्थान पर रहे।म्यूजिकल चेयर में अर्पण गुप्ता पहले जबकि प्रियंका गर्ग दूसरे स्थान पर रही।इसके साथ साथ सरप्राइज गिफ्ट्स लेने में समाज की बेटियां व महिलाएं आगे रही।डी के जैन, अमित जैन एवं पी डी गर्ग ने तंबोला गेम खिलाया।समाज की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों को इनाम वितरित किये।अध्यक्ष डी के माहेश्वरी ने उपस्थित सभी वैश्य परिवारों का धन्यवाद किया।महोत्सव को सफल बनाने में बलराज गुप्ता,पवन गोयल,परवीन सिंगला,ललित खंडेलवाल, विनेश अग्रवाल, नानक चन्द अग्रवाल, अम्बरीष गोयल,अरुण गुप्ता ,एस सी गोयल, अरुण मित्तल,राजू सोमानी, श्याम बागला,उमा शँकर माहेश्वरी, राजेंदर गुप्ता, अनिल गुप्ता 31वाले, हरीश बन्सल,अरविन्द सिंघल,राधे श्याम गुप्ता,सुरेश गुप्ता, राहुल गर्ग,अमित अग्रवाल, ए पी गुप्ता,आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।रात्रि भोजन उपरांत महासचिव बी. आर. सिंगला ने हरियाली तीज की बधाई देते हुए सभी का पुनः धन्यवाद किया।