यें पौधे ही हमारे जीवन का आधार है।इसकी सेवा करना पहला कर्तव्य है। बलजीत कौशिक।
Citymirrors.in-मुजेड़ी स्थित डीएवी स्कूल और इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन ऐडब्लूए के सहयोग से पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतिथि के रूप में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक पहुुँचे।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान विपिन टंडन जी , (सचिव) डी पी सांगले जी , सुधीर सैनी जी, राजीव लाल जी, आर पी चौधरी जी,निर्मल कुलश्रेष्ठ जी , डी एस गुप्ता जी, बी डी शर्मा जी, नरेश शर्मा जी , अलका अरोरा जी प्रिंसिपल डीएवी एनटीपीसी ने
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक का बुके द्वारा स्वागत किया। इस अवसर पर महासचिव बलजीत कौशिक ने स्कूल के बच्चों के साथपौधा रोपण कर अभियान की शुरुआत की । इस मौके पर बच्चों ने पौधे लगाए। जिसमे पीपल, बड़, नीम, अमरूद, सहित पौधों की कई वैरायटी लगाई गई। कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने कहा कि यें पौधे ही हमारे जीवन का आधार है। इसे मरने और मुरझाने नही देना है। इसकी सेवा बच्चे की तरह करनी है। शहर का प्रदूषण बढ़ता चला जा रहा है। इसका सबूत हमे पीछे फरीदाबाद का प्रदूषण मैं पहले पायदान में आने पर मिल चुका है। फरीदाबाद हम सबका है। इसलिय सभी को वातावरण शुद्ध करने के लियेअधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे।