मित्रता दिवस के उपलक्ष में लगाया रक्तदान शिविर—-82 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाया।
Citymirrors.in-अग्रवाल समाज, पंजाब एवं भारत विकास परिषद्,संस्कार शाखा के संयुक्त तत्वावधान में अग्रवाल सेवा सदन,सै० 11 में आयोजित रक्तदान शिविर में 82 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाया। पंजाब अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रानती देव गुप्ता व भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि आगे भी मित्रता जारी रखते हुए साल में 3 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आज के रक्तदान शिविर में अग्रवाल समाज से रानती देव गुप्ता, अमर बंसल छाड़िया,सुरेश बंसल ( टीपू बंसल),बी०आर० सिंगला, अशोक गुप्ता,एस०एस०गोयल, विजय गुप्ता, राकेश सिंगला, मनीष बंसल,अवतार मितल,एवं भारत विकास परिषद् के रक्तदान शिविर संयोजक अनिल अरोड़ा व अमित शाह एवं अध्यक्ष सुनील गर्ग,अजय मल्होत्रा, अनूप गुप्ता, सुरेन्द्र जग्गा, संजीव शर्मा, अनिल गर्ग, रमा सरना, मीरा माथुर, मोनिका मक्कड़ व सुनीता रानी ने भागीदारी कर शिविर के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई।
मानव सेवा समिति के अरुण बजाज, कैलाश शर्मा व पी०पी०पसरीचा ने भागीदारी कर रक्तदाताओं की होंसला अफजाई की।