केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रखी, सेक्टर 7 वे 10 के डिवाइडिंग सड़क की आधारशिला, साथ दिखे प्रधान और बीजेपी नेता वासदेव अरोड़ा।
Citymirrors.in- केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी।सरकार सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है ।केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को स्थानीय सेक्टर 7 वे 10 के डिवाइडिंग सड़क की आधारशिला रखने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके बीजेेपी नेता और मार्किट प्रधान वासदेव अरोड़ा मौजूद रहे। डिवाइडिंग सड़क का निर्माण एक करोड़ 52 लाख रुपये की धनराशि की लागत से करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले 5 सालों से बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है। फरीदाबाद में पिछली पंचवर्षीय योजना में इतने विकास कार्य करवाए गए हैं उतने उतने विकास कार्य पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान नहीं हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। उन्होंने उपस्थित लोगों को दोबारा से उन्हें सांसद बनाए जाने और मंत्री बनाए जाने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं मेरे इलाके के लोगों की बात को कभी झुकने नहीं दूंगा । लोगों द्वारा जो मेरी जिम्मेवारी लगाई जाएगी उन्हें मैं हर हाल में पूरा करवाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा आम लोगों की समस्याओं को समझकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निदान करने का काम किया है ।इस अवसर पर चैयरमेन धनेश अदलखा सहित कई गणमान्य नागरिक और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।