रेप और मर्डर के मामलों में गुरुग्राम अव्वल, फरीदाबाद दूसरे नंबर पर।
Citymirrors.in-हरियाणा के गुरुग्राम में महिलाओं की सुरक्षा का आलम यह है कि यहां करीब पिछले पांच साल में बलात्कार के सबसे अधिक 663 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं हत्या की 470 वारदातें यहां हुई। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस सदस्य करण सिंह दलाल के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी गई।हरियाणा के सभी जिलों में अपराध के मामले में गुरुग्राम के बाद दूसरे नंबर पर फरीदाबाद रहा, जहां बलात्कार के 543 और हत्या के 337 मामले सामने आए। वहीं सोनीपत में बलात्कार और हत्या की क्रमश: 229 और 448 घटनाएं हुईं।फरीदाबाद और गुरुग्राम में बच्चों से बलात्कार के मामले भी सबसे अधिक पाए गए। यहां पिछले पांच साल में पॉक्सो अधिनियम के तहत क्रमश: 412 और 354 मामले दर्ज किए गए। दोनों जिले महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में सबसे ऊपर रहे, जहां गुरुग्राम में 4,577, फरीदाबाद में 4,315 मामले दर्ज किए गए। इनके बाद तीसरे नंबर पर रहा पानीपत जहां 3,595 मामले सामने आए।पलवल के विधायक दलाल ने प्रत्येक जिलों में नवंबर 2014 से अभी तक दर्ज हत्या, बलात्कार, बच्चों से बलात्कार और महिला विरोधी अपराध के मामलों के आंकड़े मांगे थे। उन्होंने मामलों में दोषी को सजा दी गई या नहीं इसकी भी जानकारी मांगी थी।सदन को बताया गया कि नवंबर 2014 से अभी तक हत्या के 5043, बलात्कार के 4847, पॉक्सो अधिनियम के तहत 3674 और अजा./अजजा. (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत 3695 मामले दर्ज किए गए।
सदन को बताया गया कि (नवंबर 2014 से) 20 जुलाई तक 953 को हत्या, 249 को बलात्कार, 457 को बच्चों से बलात्कार और 904 को अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया