फिटजी फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने शहर में टॉप 7 रैंक हासिल किए
शहर से 1, 2, 3, 4, 5 ,6 और 7 वें रैंकर्स फिटजी के विद्यार्थी हैं लगातार तीसरे साल शहर का टॉपर फिटजी फरीदाबाद सेंटर से फिटजी फरीदाबाद सेंटर से लॉन्ग टर्म क्लास रूम प्रोग्राम के 180 से ज़्यादा विद्यार्थियों को जेईई अडवान्स्ड, 2017 के लिए क्वालिफाई घोषित किया गया है। जेईई अडवान्स्ड में क्वालिफाई होने के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले 70 फीसदी से ज़्यादा छात्रों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े ।
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद 2017 जेईई मेन 2017 के परिणामों की घोषणा के बाद भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान फिटजी को एक बार फिर से अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों और उल्लेखनीय कामयाबी का जश्न मनाने का मौका मिला है। शहर के टॉपर (पुनीत मंगला, एआईआर282)को 360 में से 304 अंक मिले हैं। वे फिटजी फरीदाबाद में दो वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी हैं। फिटजी फरीदाबाद से लॉन्ग टर्म क्लासरूम प्रोग्राम के 225 से ज़्यादा विद्यार्थियों को जेईई मेन 2017 के लिए क्वालिफाई घोषित किया गया है। परीक्षा में क्वालिफाई हुए ये छात्र अब जेईई अडवान्स्ड परीक्षा में हिस्सा लेने के योग्य है जिसका आयोजन 21 मई 2017 को किया जाएगा।
शहर में टॉप 7 रैंक पाने वाले विद्यार्थी फिटजी फरीदाबाद सेंटर से हैं। पुनीत मंगला, उत्कर्ष त्यागी, जतिन चौहान, नमन, रचित, आदित्य शर्मा और संकल्प अग्रवाल टॉप सात रैंकर्स में से हैं। ये सभी फिटजी फरीदाबाद सेंटर में लॉन्ग टर्म क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी हैं। उल्लेखनीय है कि 2016 में आकांक्षा मक्कड़ (318/360) और 2015 में मयंक गुप्ता (325/360) ने जेईई मेन परीक्षा में शहर में अधिकतम अंक पाकर हमें गौरवान्वित किया था। देश भर से तकरीबन 11.5 लाख छात्रों ने अपने कौशल की जांच के लिए जेईई मेन, 2017 परीक्षा में हिस्सा लिया, जिसका आयोजन इसी माह में तीन चरणों में किया