सेक्टर-9 डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रार्थना सभा कर भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Citymirrors.in-फरीदाबाद सेक्टर नौ स्थित डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं आज प्रार्थना सभा मे भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गई ।इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री पवन कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य डॉ ज्योति गुप्ता अध्यापक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे ।इस मौके पर स्कूल स्टाफ स्कूल के बच्चों ने श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ ज्योति गुप्ता ने याद करते हुए कहा कि वे एक सच्ची समाज सेविका तथा कुशल राजनीतिज्ञ थी समाज तथा देश के लिए उनके योगदान को किसी भी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता । राष्ट्र के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है ईश्वर उनके परिवार तथा हम सभी को इस दुख से उबरने की शक्ति प्रदान करेे। डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक
श्री पवन कुमार गुप्ता, ने कहा कि विश्वास ही नही होता कि सुषमा स्वराज हमारे बीच नही है। वह एक शानदार नेता थीं और प्रखर वक्ता थीं. भारतीय राजनीति में एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया। भारत एक असाधारण नेता के निधन से शोकसंतप्त है, जिन्होंने जनसेवा और निर्धनों के जीवन में सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। सुषमा जी अपने आप में अलग थीं और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थीं।’ पवन कुमार गुप्ता ने बच्चों से कहां की हमें ऐसे महान शख्सियत के धनी लोगो से प्रेरणा लेने की जरूरत है