विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में किया गया प्रदर्शनी का आयोजन।
Citymirrors.in-विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें आर्ट एवं क्राफ्ट, साइंस और एस.एस.टी के प्रोजेक्टस् की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव एवं अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल ने रिब्बन काट कर किया। विद्यालय की डॉयरेक्टर सुनीता यादव के अनुसार न केवल शैक्षणिक उपलब्धियां बल्कि विद्यालय द्वारा आयोजित अतिरिक्त गतिविधियों में छात्र-छात्राओं द्वारा रचित कलाकृतियों का प्रदर्शन अभिभावकों को गौरवान्वित करवाता है। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में रद्दी समाचार-पत्रों, कागजों व बेकार वस्तुओं के प्रयोग द्वारा तैयार की गई उपयोगी वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति चौधरी के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा निर्मित सुंदर सजावटी वस्तुओं, लटकनों, लैंप शेडों, घोंसलों, फोटो फ्रेमों, झूलों, झोंपडियों व मिट्टी के बर्तनों पर बनी सुंदर कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। वस्तुओं के निर्माता छात्र भी प्रदर्शनी में उपस्थित रहे। विद्यालय के चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव एवं डॉयरेक्टर दीपक यादव ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों का प्रयासों की सराहना करते हुए जीवन में कला के महत्व का वर्णन किया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ विभिन्न विषयों पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए जिसमें ग्रेड 3 के बच्चों ने सेव वॉटर, सेव लाइफ का संदेश दिया। वहीं ग्रेड ४ के बच्चों ने नाटक के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त गे्रड ५ के बच्चों ने नाटक के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे जिसमें उन्होंने एक्जीबीशन के लिए अध्यापकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल मैनेजमेंट ने उन्हें भरोसा दिलाया कि बच्चों की क्षमता के विकास के लिए आगे भी इस प्रकार की एक्टीविटीज़ की जाती रहेंगी।