सैक्टर 21ए में आरडब्ल्यूए 21ए ईस्ट,रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी,रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन के संयुक्त रूप से विशाल पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा मौजूद रही। कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए 21ए ईस्ट के प्रधान अशोक नेहरा, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के प्रधान नवीन गुप्ता ,रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन के प्रधान अमरजीत सिंह लंबा प्रमुख रूप से मौजद रहे। कार्यक्रम में पहुंची स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के प्रयासों से पूरे हरियाणा में ग्रीन हरियाणा ग्रीन सिटी का नारा लगाते हुए पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें फरीदाबाद की विभिन्न संस्थाएं जोड़ते हुए जगह-जगह पौधारोपण अभियान चला रही है और फरीदाबाद के पर्यावरण को साफ करने स्वच्छ वातावरण के लिए अनगिनत पौधे लगाए जा रहे हैं आज मैं विशेष रूप से आरडब्ल्यूए 21ए ईस्ट ,रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी,रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाउन के सहयोग से पौधारोपण अभियान चलाया गया हैं काबिले तारीफ है मैं सभी संस्थाओं को धन्यवाद करती हूं कि वह फरीदाबाद केे वातावरण को शुद्ध करने और आने वाली पीढ़ी के लिए एक तरह से जीवनदान देने का काम कर रहे हैं इस मौके पर आरडब्ल्यूए 21ए ईस्ट
के प्रधान अशोक नेहरा ने कहा कि हमारी आरडब्लयूए करीब 5000 पौधे लगाने का संकल्प ले कर चल रही है। और हम इस अभियान के तहत पौधे लगाने का काम कर रहे है। इस मौके जीपीएस चौपड़ा ने बताया की आज इस अभियान के तहत अमरूद,आम, गुलमोहर, कदम, नीम, पीपल,पालंस सहित कई पोधै लगाए गए। , वृक्ष हमारे संरक्षक हैं इसलिए हमें उनकी संख्या में वृद्धि करनी चाहिए और उनको कटने से बचाना होगा। फरीदाबाद दूषित पर्यावरण के मामले में हमेशा से ही ऊपर पायदान पर रहा है। ऐसे में पौधे लगाना बेहद जरूरी हो गया है। ऐसे हम सब को अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। तभी फरीदाबाद का वातावरण शुद्ध होंगा। इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर एनएन माथुर , अशोक गोयल, विवेक शर्मा, विवेेेक अग्रवाल ,सुमन कुशवाह, मीरा नेहरा ,बलवंत सिंह,अशोक जैन,केसीएस पिल्लई, नीरज नेहरा, ,सुनील गुप्ता,जेपी मल्होत्रा,एचएस मालिक,पीके अग्रवाल ,ऐ कुमार सहित कई लोगाें की विषेश उपस्थित रही ।