Citymirrors.in-फरीदाबाद। वर्तमान परिवेश में जबकि स्पर्धा व चुनौतियां हमारे व्यापार के समक्ष बनी हुई हैं, ऐसे में एमएसएमई सैक्टर को अपनी जानकारी को अपडेट करने के लिये तत्पर रहना चाहिए और इसके साथ-साथ निरंतर जागरूकता व डेवलपमैंट के प्रति कार्यरत होना जरूरी है। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने यहां जीएसटी व कारपोरेट लॉ पर आयोजित सेमिनार में अपने स्वागत संबोधन में श्रीमल्होत्रा नेे कहा कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व फाउंडेशन फॉर एमएसएमई कलस्टर (यस बैंक द्वारा संचालित) ने एमएसएमई सैक्टर के समक्ष आ रही चुनौतियों व नई संभावनाओं पर आने वाले तीन माह में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की योजना तैयार की है।
जीएसटी व कारपोरेट लॉ संबंधी इस वर्कशाप में सीएस दीपांशु गौड़ी और सीए विशाल जैन ने डिस्प्यूट रेजुलेशन स्कीम २०१९ व कंप्लायंसिस एक्ट २०१३ पर विशेष जानकारी दी। श्री विशाल जैन ने एमीनिटी स्कीम के संबंध में भी विस्तारपूर्वक बताया और प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे स्वैच्छिक घोषणाएं करें क्योंकि यह स्कीम २०२० में बंद होने की संभावना है।
एमएसएमई डेव एक्ट २०१३ के प्रावधानों की जानकारी देते हुए श्री दीपांशु ने एमएसएमई की परिभाषा, जीएसटी टर्नओवर इत्यादि के संबंध में जानकारी दी। एफएमसी के श्री ऋषि राम व एमआईबी यस बैंक के श्री शशांक ने यस बैंक के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव श्री विजय राघवन ने श्री जे पी मल्होत्रा के नेतृत्व में एमएसएमई सैक्टर्स के लिये किये जा रहे कार्यों की सराहना करते कहा कि एसोसिएशन ने इस क्षेत्र में कई कदम उठाए हैं जिससे एमएसएमई सैक्टर्स को लाभ मिला है। श्री के के नांगियां ने बताया कि सितम्बर व अक्तूबर में एफएमसी के साथ दो और कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जो औद्योगिक सुरक्षा व दुर्घटना से बचाव तथा ऊर्जा संरक्षण व प्रदूषण से संबंधित होंगे। श्री रविकांत सिंह ने इंश्योरेंस से संबंधित प्रेजैन्टेशन दी जबकि यस बैंक की टीम सवश्री विपिन, शमीम अहमद, रविन्द्र सिंह ने भी प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं के संबंध में बताया।
कार्यक्रम में एसीटीसी कंप्यूटर, रोजर इंफ्रा, भारतीय बाल्वस, एस के डाईंग, सांई पैकेजिंग, एम के पेट्रो, इंडियन पैकेजिंग, कुबेर
एंटरप्राइजिज, ग्लोबल बिजनेस सोल्यूशन, बीवाईएसटी, मल्टी डैकोर, सिद्ध मास्टर बैचिस, विबरांत कलर, अनुपम टैक्स प्रोसैसर, प्रेस्टो स्टेनटैस्ट, एटीएम एक्सपोर्ट, आरएसीएल गियरटैक, हाईटैक इंजीनियरिंग, मैक्सवैल, स्ट्रिप एन मैटल, वैबटैक इंजीनियरिंग, गौतम इंजीनियरिंग, सिक्योरिको इंडिया सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल थे।