Home›Faridabad›ग्रीन फील्ड रेलवे अंडरपास में जल भराव की समस्या को लेकर ग्रीन फील्ड कॉलोनी के लोगों ने प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना के नेतृत्व में किया प्रदर्शन।
ग्रीन फील्ड रेलवे अंडरपास में जल भराव की समस्या को लेकर ग्रीन फील्ड कॉलोनी के लोगों ने प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना के नेतृत्व में किया प्रदर्शन।
Citymirrors.in-ग्रीन फील्ड रेलवे अंडरपास में जल भराव की समस्या को लेकर ग्रीन फील्ड कॉलोनी के लोगों गुरुवार को सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने डीसी के नाम एक ज्ञापन सिटी मैजिस्ट्रेट बेलीना को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने यहां पर जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है। ग्रीन फील्ड रेजिडेंटस वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि ग्रीन फील्ड रेलवे अंडरपास में 15 से 20 मिनट तक होने वाली हल्की बारिश के बाद ही पानी भर जाता है, जिससे यहां से आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है। ग्रीन फील्ड एरिया के लोगों को नैशनल हाइवे व एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी खत्म हो जाती है और सेक्टर 31, 37 व अशोका एन्क्लेव के आस पास के क्षेत्र की कनेक्टिविटी सूरजकुंड रोड से टूट जाती है। इस पानी को यहां से निकलने में कई घंटे का समय लग जाता है। उन्होंने बताया कि हमने सीएम मनोहर लाल के सामने यह समस्या रखी थी, जिसके बाद एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधीकरण) ने रेलवे अंडरपास में संपवैल व पंप चैंबर बनाए थे। अब इनका मेंटिनेंस नगर निगम के पास है। हमने
बारिश शुरू होेने से पहले रेलवे अंडरपास में संपवैल में लगी मोटरों व पंप की क्षमता बढ़ाने के लिए नगर निगम को लिखा था, लेकिन उनकी तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते यहां आए दिन पानी भर जाता है और लोगों को दिक्कते होंती हैं। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हमने अपने ज्ञापन के माध्यम से यहां पर नियमित रुप से पंप ऑपरेटर व सीवर साफ करने वाले व्यक्ति की नियुक्ति करने की मांग की है ताकि बारिश होने पर तुरंत पंप को चालू कर पानी निकालने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। मौके पर केके टंडन,
हरिशंकर, अश्वनी, रविंद खन्ना, विजय सरीन, विजय चावला, अमृत लाल, राकेश सजुला, इंद्रभान तोमर, विय सिंह, शिव कुमार, जगदीशचंद, सुचित्रा, स्वेता शर्मा, पारूल बावा, संगीता अग्रवाल, सुप्रिया तिवारी, सीमा आदि मौजूद थे।