Citymirrors.in-सोहना रोड़ बल्लबगढ़ स्थित रावल काॅन्वेंट स्कूल में आज प्रथम रावल इंटर स्कूल चैस टूर्नामैंट का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय टूर्नामैंट में शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभागिता की। प्रतिभागियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा उनके स्वागत में शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन में फरीदाबाद चैस फैडरेषन के सैक्रेट्री देवेन्द्र सिंह सूरी का विषेष सहयोग रहा। इस आयोजन में सभी प्रतिभागी विद्यालयों के विद्यार्थी अपने इन्चार्ज के साथ आये तथा प्रतियोगिता से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द लिया।
चेयरमैन सी.बी.रावल ने सभी प्रतिभागियों व विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी तथा भविष्य में अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। प्रो.चेयरमैन अनिल रावल ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए बच्चों को खेल अवष्य खेलने चाहिए। खेल से हमारे व्यक्तित्व का तथा शरीर का विकास होता है। खेल भावना जीवन जीने की कला सिखाती है। स्कूल की प्राचार्या प्रीति एन. सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से प्ररित होकर खेलने के लिए शुभ कामनायें दी।