धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, अनिल प्रताप ने की ज्योति प्रचंड।
City mirrors.in-श्री सनातन धर्म सभा, जवाहर कॉलोनी एवं हनुमान मंदिर, सैक्टर-23 में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ने ज्योति प्रचंड कर की। इस मौके पर मंदिर में सुंदर झांकियां निकाली गई। इस अवसर पर पं. राम आसरे ने सुंदर भजन प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि अनिल प्रताप सिंह ने सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था के आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आए हुए सभी भक्तजनों को जन्माष्टमी की बधाई दी। इससे पूर्व सभी ने मिलकर श्री कृष्ण भगवान की आरती की। संस्था के प्रधान सतपाल मुंजाल, वरिष्ठ उपप्रधान हुक्मचंद लखानी, महासचिव महेन्द्र मिगलानी, कोषाध्यक्ष केवल किशोर मेहन्दीरत्ता, प्रचार मंत्री चन्द्र प्रकाश पुंजानी, लेखा परीक्षक मुकेश कुमार लखानी, सह सचिव नवीन शर्मा, प्रबंधक अनिल मेहता एवं उपप्रधान सुभाष चन्द्र बक्शी ने सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी प्रकार हनुमान मंदिर सैक्टर-23 में प्रधान नरेन्द्र भाटिया ने मुख्य अतिथि अनिल प्रताप सिंह का शॉल पहनाकर स्वागत किया। अनिल प्रताप सिंह ने इस मौके पर श्री कृष्ण भगवान की जन्मलीला के बारे में लोगों को विस्तार से बतलाया। कार्यक्रम में भारी मात्रा में भक्तों की भीड़ उमड़ी।