Home›Faridabad›मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के 28 अगस्त को सराय में पहुँचने पर भाई देवेंद्र जी की उगवाई में होंगा जोरदार स्वागत। मदन पुजारा,मुकेश शर्मा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के 28 अगस्त को सराय में पहुँचने पर भाई देवेंद्र जी की उगवाई में होंगा जोरदार स्वागत। मदन पुजारा,मुकेश शर्मा
Citymirrors.in-जन आशीर्वाद यात्रा 28 को फरीदाबाद जिले में प्रवेश कर जाएगी। जिसकों लेकर पूरे शहर में बीजेपी प्रार्टी की और जोर शोर से तैयारियां चल रही है। जगह जगह बैनर स्वागत गेट लगाए गए है। इस दौरान यात्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया जाएगा। सराय में बीजेपी नेता मुकेश शर्मा अौर बीजेपी जिला सचिव मदन पुजारा की और से काफी जोर शोर से इस यात्रा के स्वागत के लिए तैयारियां की जा रही है। ज्यादा जानकारी देते हुए बीजेपी नेता मुकेश शर्मा ने बताया कि काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के हाथोंं में भाजपा के झंडे व बैनर के साथ-साथ पार्टी जिला महामंत्री व डिप्टी मेयर भाई देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सीएम मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी के कट-आउट भी लिए हुए दिखाई देगें। मुकेश शर्मा ने कहा की हरियाणा इस बार 75 सीटे जीतने का जो लक्ष्य रखा है वो कही पार होकर 80 तक न पहुंच जाए। तिंगाव विधानसभा से भाई देवेंद्र चौधरी जो कि हमारे भावी विधायक है। उनके नेतृत्व में हम सभी कार्याकर्ता एक जुट होकर प्रार्टी के लिए लगे हुए है। माननीय केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी के मार्गदशन में पूरे फरीदाबाद में रिकोर्ड तोड़ विकास कार्य हो रहे है। वहीं बीजेपी जिला सचिव मदन पुजारा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है । कांग्रेस पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था । आज उन्होंने खत्म करने का काम किया है।बीजेपी जिला सचिव मदन पुजारा ने कहा कि मिशन 75 पार के लक्ष्य को लेकर रथ पर सवार मुख्यमंत्री जब तिगांव विधानसभा के सराय, पल्ला चौक, एतमादपुर,मवई और 28 -29 सब्जी मंडी चौक पर पहुंचेंगे तो उनका भाई देवेंद्र चौधरी क नेतृत्वे में जोरदार स्वागत किय जाएगा। जिला सचिव मदन पुजारा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपना दमखम दिखाने के बाद विधानसभा में परचम लहराने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक बार फिर से चुनाव मैदान में हैं। इस बार उनके पांच साल के किए हुए कामकाज और उनका विकास का एजेंडा उनके साथ है। और जनता में इसे लेकर भारी जोश देखने को मिल रहा है।