भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा ने किया “भारत को जानो प्रतियोगिता” का आयोजन।
Citymirrors.in-भारत विकास परिषद् की संस्कार शाखा द्वारा आज विद्या मंदिर स्कूल, सैक्टर 15 ए० में “भारत को जानो प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती सुमन बाला कार्यक्रम अध्यक्ष श्री आनन्द गुप्ता एवं श्री सी० बी० रावल व श्री पवन गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि श्री राज कुमार अग्रवाल,श्री बिजेंद्र बंसल,श्री सतीश फौगाट, श्री सुरेश चन्द्र,श्री रन्ति देव गुप्ता,श्री अमर बंसल छाड़िया,CA सुनील गर्ग द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम संयोजक संजीव शर्मा व संदीप मित्तल ने बताया कि संस्कार शाखा द्वारा KBC की तर्ज पर आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में फरीदाबाद शहर के 15 स्कूलों की जूनियर व सीनियर वर्ग की 2-2 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सिनीयर वर्ग में विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों आयुष व गुरविंदर एवं जूनियर वर्ग में अग्रवाल पब्लिक स्कूल,सै०3 स्कूल के बच्चों सुधांशु व स्नेहल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इन दोनों स्कूलों के बच्चे 17, नवम्बर को गोहाना में होने वाली प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का संचालन प्रांतीय संयोजक विजय रोहिल्ला एवं जिला संयोजक अनुभव महेश्वरी ने किया।
शाखा सचिव अजय मल्होत्रा ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता, भारत विकास परिषद् का एक स्थाई प्रकल्प है,जिसे परिषद् की सभी शाखाओं द्वारा आयोजित किया जाता है एवं इससे बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि होती है, बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है। शाखा अध्यक्ष सुनील गर्ग, सुरेन्द्र जग्गा, अनूप गुप्ता, अनिल गर्ग, प्रदीप टिबड़ेवाल, सुभाष अग्रवाल वीरेन्द्र अग्रवाल,नीलेश मंगल, एवं महिला संयोजिका रमा सरना, कल्पना अग्रवाल, रश्मि जैन, वन्दना दुआ, सुनीता रानी, सीमा मंगला, मीरा माथुर, विनीता गुप्ता, ज्योति गर्ग, सोनिया मल्होत्रा, प्रिती मितल, पूनम गर्ग सरला गर्ग, अर्चना अग्रवाल व सरोज ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मिडिया प्रभारी–सुरेन्द्र जग्गा(संस्कार शाखा)