सीएम मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ के पूर्व विधायक कुमारी शारदा राठौर के बीजेपी में शामिल होने पर कहा आपका हार्दिक स्वागत है
बल्लभगढ़ से दो बार विधायक रहे शारदा राठौर ने आज पलवल में हरियाणा के सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद आयोजित जनसभा में बीजेपी का दामन थाम लिया सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में कुमारी शारदा राठौर ने बीजेपी का दामन थामा इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला दीपक मंगला सांसद संजय भाटिया केंद्रीय मंत्री किशन पाल गुर्जर मौजूद रहे इस मौके पर शारदा राठौर ने अपने भाषण में कहा कि वह बीजेपी की देशहित के लिए गए कई कार्यों के बाद इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया बीजेपी के विकास की गति से प्रभावित होकर ही और बीजेपी की नीति से प्रभावित होकर ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है बीजेपी के आलाकमान जो जन सेवा का मौका देंगे उसे वह पूरा करने में भरसक प्रयास करेंगी सीएम मनोहर लाल ने उनके पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया। पूर्व विधायक शारदा राठौर के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें पलवल पृथला या बल्लभगढ़ से टिकट मिल सकती है