डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
Citymirrors.in-डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया /इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ . ज्योति गुप्ता ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया/ विद्यालय के कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी शिक्षकों को बारी-बारी से सम्मानित किया / विद्यालय के कुछ बच्चों ने वरिष्ठ अध्यापकों के विषय में अपनी प्रतिक्रिया दी और उनके प्रति अपने सम्मान को अभिव्यक्त किया / विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं को अपने विषय में छात्रों की प्रतिक्रिया और विशेषताएं जानकर आश्चर्य हुआ /सभी शिक्षक गण छात्रों से इस प्रकार का अभूतपूर्व सम्मान पाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे / स्कूल के संचालक श्री पवन कुमार गुप्ता जी ने राष्ट्र निर्माण में अध्यापकों के योगदान की सराहना की और बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया / कार्यक्रम का समापन चलचित्र और दोपहर भोज के साथ संपन्न हुआ/