श्री राधारानी जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुँचे पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर। बल्लभगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल ने समर्थकों के साथ किया जोरदार स्वागत।
मनोज अग्रवाल के समर्थकों की भीड़ देख गदगद हुए डॉ. अशोक तंवर
Citymirrots.in-श्री राधे मित्र मंडल (रजि.) द्वारा बल्लभगढ़ के अग्रवाल धर्मशाला ग्राउंड में श्री राधारानी जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत निशान यात्रा और मनमोहक झांकियां भी निकाली गईं, जिन्होंने बल्लभगढ़ की जनता का मन मोह लिया। कार्यक्रम की संध्या पर विश्व विख्यात भजन गायक द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की इस कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब ने यह सिद्ध कर दिया है की भगवान श्रीकृष्ण ने हरियाणा की पावन भूमि से अधर्म पर धर्म की जीत का जो संदेश पूरे विश्व को दिया था, उसे चरितार्थ करने के लिए बल्लभगढ़ की जनता कटिबद्ध है। वहीं, इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे बल्लभगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने श्री राधे मित्र मंडल के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा की इस इस कार्यक्रम की भव्यता ने सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने आगे कहा की ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारे को मजबूती मिलती है और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए। मनोज अग्रवाल ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आगे कहा की आप सभी ने जिस उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को अपार सफल बनाया है उसके लिए मैं बल्लभगढ़ की मेरी इस कर्मभूमि का सदैव ऋणी रहूंगा।
इस कार्यक्रम के पश्चात आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बल्लभगढ़ के व्यापारी वर्ग की एक विशेष बैठक का आयोजन भी किया गया।