वार्ड -36 में कई करोड़ो रूपये के विकास कार्य अब तक हुए । दीपक यादव
Citymirrors.news-बल्लभगढ़ वार्ड 36 में शनिवार को करोड़ो रुपयों के विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बल्लबगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, पूर्व पार्षद राव राम कुमार, वर्तमान पार्षद दीपक यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। वार्ड 36 के पार्षद दीपक यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आज अहिर वारा , सैनी वारा , राज वारा की सभी सड़कों का 1.6 करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली आरएमसी सड़कों का उद्घाटन हम सबके चाहते स्थानीय विधायक श्री मूलचंद शर्मा ने किया है। पूरे विधानसभा सहित हमारे वार्ड में सबसे ज्यादा काम हुए है। वार्ड -36 में कई करोड़ो रूपये के विकास कार्य अब तक हो चुके है। इस मौके पर स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने पांच सालों में मनोहर लाल जी के मार्ग दर्शन में पूरे हरियाणा में रिकॉर्ड कार्यों के काम हुए है। बीजेपी ने साफ और पारदर्शिता वाली सरकार की मिसाल पेश की है इस मौके पार्षद कमल यादव , सरपंच तेजपाल यादव ,रिछपाल लामबा , लेखराम, लिखि यादव , शिव करण शांडिल्य ,मनीष शर्मा, अशोक शर्मा , राहुल ,राजेश, रतन ,लीले सहित कई लोग मौजूद रहे।