36 बिरादरी एकता मंच के बैनर तले जमा हुए हज़ारो लोग,लखन कुमार सिंगला बोले यें हवा हवाई की बातें बस कुछ दिन की और है।
Citymirrors-news-एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला का आज हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कहा कि अब वही उनकी उम्मीद हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन खेड़ी रोड पर 36 बिरादरी एकता मंच के बैनर तले किया गया था। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सिंगला को फूल मालाओं से लाद दिया गया।
इस अवसर पर एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कहा कि सत्ता में मौजूद लोगों को पारिवारिक दुख दर्दों के बारे में पता नहीं है। यह लोग जमीनी हकीकत को नहीं जानते हैं, इसलिए झूठी बातें और हवा हवाई बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा फरीदाबाद खोद कर डाल दिया गया है, सडक़ों और गलियों पर ओवरफ्लो नारकीय पानी भरा हुआ है और फरीदाबाद का नाम प्रदूषित शहरों में शुमार किया जा रहा है। आज बेरोजगारी और अपराध अपने चरम पर हैं, लोग अपने घरों से निकलते हुए दस बार सोचते हैं कि जाएं या न जाएं। लेकिन इस सरकार के नुमाइंदों के कानों पर जूं नहीं रेंगती है। इनके कुकर्मों के कारण जनता बहुत दुखी है।
श्री सिंगला ने कहा कि उन्हें आज हजारों की संख्या में मौजूद जनता के बीच यह बात कहने में कोई तकलीफ नहीं है कि हुड्डा साहब की कांग्रेस सरकार में लोगों को तकलीफों से नहीं गुजरना पड़ता था और कभी कोई बात होती भी थी तो उसकी सुनवाई होती थी। लोगों को राहत दी जाती थी। लेकिन आज जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। आज बदले की कार्रवाई के तहत काम होते हैं।
श्री लखन कुमार सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद में मेट्रो, ईएसआई हास्पिटल, सिकस लेन रोड, बाईपास आदि ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें याद कर आज लोग इस सरकार को रोते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग निश्चिंत रहें, आपकी दुख तकलीफों का अंत होने वाला है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है और आपकी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री सिंगला के साथ पूर्व पार्षद योगेश ढींगडा, सूरज डेढा, ब्रह्मप्रकाश गोयल, युगल मित्तल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष खुशबू खान, टीकाराम नागर, कपिल जैन, तरुण लाम्बा, विजय चौधरी, ललित चौधरी, युवा कांग्रेस फरीदाबाद अध्यक्ष नितिन सिंगला, जैनुअल हुसैन, युनूस खान, जैजु ठाकुर, जावेद अली, मालती पाठक, रोहित सिंगला, मुकेश गर्ग, गोपाल गर्ग, रहीश कुरैशी, नीरज डोगरा, जयवीर वाल्मीकि, शिव शंकर भारद्वाज, रमेश गुप्ता, डालचंद डागर, सुबोध भाटी, विजय कुमार, राजेंद्र गुप्ता, विनीत गर्ग, शिव शंकर मलिक, मनोज चंदीला, सचिन सैनी, सरफराज, उसमान ठेकेदार, नजर मोहम्मद, महाराज सिंह, सुमन मौर्या, रोहित गोयल, रहीसुद्दीन कुरैशी, सलामुद्दीन, आकाश सैनी, सतीश गांधी, प्रहलाद शर्मा, तौकीर, आदि मौजूद रहे।