हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के चुनावों को लेकर प्रभारियों की हुई नियुक्ति। बीजेपी के जिला सचिव मदन पुजारा को बड़खल विधानसभा का प्रभारी बनाया गया।
Citymirrors.in.विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले मंगलवार को बीजेपी हरियाणा इकाई ने सभी 90 सीटों के विधानसभा प्रभारियों की नियक्ति करते हुए फरीदाबाद बीजेपी के जिला सचिव और कदावर नेता मदन पुजारा को बड़खल विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। ज्यादा जानकारी देते हुए मदन पुजारा जी ने बताया कि 90 सीटों पर विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं जिसके अंतर्गत उन्हें फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला जी और हम सबके अजीज केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल जी ,
जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं
मदन पुजारा जी ने कहा कि उन्हें बीजेपी आलाकमान ने जो प्रमुख जिम्मेदारी दी है उसे वह बेखूबी निभाएंगे। गौरतलब है कि बडखल विधानसभा पंजाबी बहुल्य क्षेत्र होने के कारण मदन पुजारा जी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है । मदन पुजारा जी इससे पहले भी लोकसभा चुनावों में बूथ बस्ते बनवाने की बड़ी जिम्मेदारी ले चुके है। और इसके लिये पार्टी कमान ने उनकी काफी सहराहना भी की थी। प्रभारी की नियुक्ति मिलने के बाद जिला सचिव मदन पुजारा ने कहा कि हमें अपने शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशों पर चलते हुए पार्टी को मजबूत बनाना है और इस बार हरियाणा विधानसभा चुनावों में 75 से भी पार जाते हुए हरियाणा की जनता को एक मजबूत सरकार देनी है ताकि हरियाणा का और ज्यादा विकास हो मेरे फरीदाबाद का और भी ज्यादा विकास हो। अगर अन्य 5 विधानसभा सीटों की बात करें तो एनआईटी से वजीर सिंह डागर बल्लभगढ़ से मूलचंद मित्तल फरीदाबाद से राजकुमार बोहरा तिगांव से सुरेंद्र जांगड़ा और पृथला से मानसिंह को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है