शहर के जाने-माने उद्योगपति वह महारानी पेंट्स के मालिक बीआर भाटिया को फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का नवनियुक्त प्रधान बनाया गया।
Citymirrors.news-शहर के जाने-माने उद्योगपति वह महारानी पेंट्स के मालिक डीआर भाटिया को फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का नवनियुक्त प्रधान बनाया गया है इसको लेकर उद्योग जगत के लोगों ने बीआर भाटिया को बधाई दी है और फरीदाबाद की इंडस्ट्री को और ज्यादा ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूर्ण सहयोग देने का वादा किया है गौरतलब है कि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशनशहर की सबसे पुरानी उद्योग जगत की एक संस्था है जिसमें हर 2 साल के बाद नए प्रधान का चयन होता है ।फ़रीदाबाद इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के प्रधान बने बलदेव राज भाटिया के नाम का प्रस्ताव निवर्तमान प्रधान संजीव खेमका ने रखा , जिसे प्रमुख उद्योगपति केसी लखानी सहित एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नवदीप चावला ,सजन जैन सुनील गुलाटी ,एस के गोयल एचआर गुप्ता ने अनुमोदित किया। इस बैठक में प्रमुख रूप से उद्यमी जसमीत सिंह, ऋषि अग्रवाल, शम्मी कपूर,एचएल भूटानी सहित प्रमुख उद्यमी उपस्थित थे।
पिछले कार्यकाल संजीव खेमका खा रहा जिन्होंने फरीदाबाद इंडस्ट्री को दिन रात एक करके वह सभी के मेहनत द्वारा आगे ले जाने का काम किया। कई रिकॉर्ड काम करवाएं। वही बीआर भाटिया ने अपनी नियुक्ति पर सभी का आभार प्रकट किया है। और कहा है कि फरीदाबाद के उद्योग में मौजूदा सरकार द्वारा काफी विकास कार्य हुए है। लेकिन अभी और काम होने है। जिसके लिये हमारे उद्योगमंत्री विपुल गोयल और सभी उद्योगपति प्रयासरत है।