Citymirrors.News.भारत के महामहिम रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में भारत का एक प्रतिनिधि मंडल स्विजरलैंड में बिजनेस टूर पर गया। 12 से 13 सितंबर तक स्विजरलैंड में गए इस प्रतिनिधि मंडल में देश की कई हस्तियों ने हिस्सा लिया। फरीदाबाद जिले
से आशीष जैन को राष्ट्रपति के साथ इस बिजनेस टून पर जाने का गौरव हासिल हुआ। आशीष जैन फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव हैं और फरीदाबाद में इडस्ट्री के विकास में उनकी हमेशा से अहम भूमिका रही है।आशीष जैन ने बताया कि राष्ट्रपति भवन से उनके पास स बिजनेस ट्रिप पर जाने के का मैसेज आया था। यह बड़े सम्मान की बात है कि मुझे देश के प्रथम नागरिक के साथ स्विजरलैंड में बिजनेस ट्रिप पर जाने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि इस ट्रिप के दौरान स्विजरलैंड व भारत में बिजनेस संबंधित मुद्दों पर कई सकारात्मक चर्चाएं हुई। यह ट्रिप दोनों देखों में बिजनेस के नए संबंधों को विकसित करने में मदद करेगा। आशीष जैन के इस ट्रिप को लेकर शहर के औद्योगिक संगठनों व उद्यमियों ने उन्हें बधाई दी।