शअवैध बोर्ड्स ने बिगाड़े नगर निगम के पेड़। पेड़ो का इस्तेमाल कर अपना प्रचार कर रहे। पेड़ो को हो रहा शहर में नुकसान । ये बोर्ड नगर निगम कॉमिशनर रेजिडेंस के बिल्कुल सामने वाली रोड़ पर लगा कर ,नगर निगम को जैसे चिड़ाया जा रहा है ।
[14/09, 10:33] Akb Institute: पेड़ो पर कमर्शियल प्रचार करने वालों के खिलाफ,सख्त कानूनी कार्यवाही करने की जरूरत है । एनजीटी में इनके खिलाफ शिकायत कर क्यो न नगर निगम अधिकारियों को भी पार्टी बनाया जाए। क्यो न हो उन लोगो पर कार्यवाही जिन्होंने ये बोर्ड लगा रखे है ।
[14/09, 10:41] Akb Institute: अब तक सुना था के रिहायशी इलाकों में कमर्शियल इस्तेमाल,फुटपाथ का कमर्शियल इस्तेमाल,बिजली के खम्भे का कमर्शियल इस्तेमाल, अब इंसान के गिरने का स्तर इतना नीचे गिर गया है के पेड़ों का भी प्रचार के लिए उनमें तारो से या किलों को गाड़ कर बोर्ड लगा अपना कमर्शियल प्रचार किया जा रहा है । ऐसे लोगो के खिलाफ नही होती कोई कार्यवाही न ही अधिकारियों की जिम्मेवारी तय होती है