citymirrors.in-आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का 69 वां जन्मदिन है इस अवसर पर मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा के कथा स्थल (नीलकंठ महादेव मंदिर सेक्टर 8) पर श्री मोदी जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया इस शुभ अवसर पर 69 किलो का प्रसाद , 69 किलो ठंडाई एवं केक को भक्तजनों में प्रसाद के रूप में वितरित करके श्री मोदी जी के लिए मंगल कामना और लम्बी उम्र की कामना किया गया श्री हनुमंत कथा के छठे दिन हनुमान जी द्वारा श्री राम जी को सीता माता का संदेश, लंका पर विजय प्राप्त करने की योजना, रामेश्वर में शिवलिंग स्थापना व पूजा करके शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त करना आदि प्रसंग सुनाया गयाl श्री हनुमंत कथा का श्रवण करने के लिए भारी संख्या में धर्म प्रेमी व महिलाएं भाग लेकर स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं इसी कड़ी में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कथा का श्रवण करके स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा-प्रसंग के दौरान राम, लक्ष्मण ,हनुमान द्वारा शिवलिंग पूजा व शिव जी द्वारा आशीर्वाद देने की मनोहर झांकी की दर्शन कराया गया,l यजमान पवन बजाज, संजीव शर्मा व दिनेश शर्मा ने परिवार सहित नवग्रह पूजा करके हनुमान जी की आराधना की l विशिष्ट अतिथि के रूप में कथा सुनने आए समाजसेवी डॉ बनवारी लाल गुप्ता, सुरेश गर्ग,के० के० मितल व एस० आर० मितल को स्मृति चिन्ह देकर समिति के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।यह हनुमंत कथा मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सहायता के लिए सेक्टर 8 श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में दोपहर 2:30 बजे से आयोजित की जा रही,जो 18 सितंबर तक रहेगी 19 सितंबर को यज्ञ हवन व भंडारा आयोजित किया जाएगा