बीजेपी नेता राजेश नागर सब पर पड़े इस बार भारी, बोल रही तिगांव विधानसभा की जनता सारी।
Citymirrors-news-तिगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी टिकट पाने के प्रबल दावेदार लोकप्रिय नेता राजेश नागर सबसे आगे हैं। हालांकि विपक्षी नेता और कुछ विरोधी नहीं चाह रहे कि राजेश नागर बीजेपी से प्रत्याशी बनें, क्योंकि इनके अलावा कोई भी उम्मीदवार उन्हें टक्कर नहीं दे सकता है। विपक्ष के नेता जानते हैं कि पिछले पांच सालों में राजेश नागर ने ग्राउंड लेवल पर काफी काम किया है और क्षेत्र के घर- घर कौने-कौन में उन्होंने लोगों के संपर्क साधा है, जिससे क्षेत्र में उनकी पकड़ मजबूत हो गई है। ऐसे में उन्हें टिकट मिलना विपक्षियों की हार का सबब बन सकता है। इसलिए विपक्ष के लोग चाह रहे हैं कि उन्हें टिकट ना मिले किसी और को मिल जाए ताकि उनका रास्ता साफ हो ऐसा विपक्ष के लोग भी जग जाहिर कर चुके हैं कुछ लोगों का यह भी कहना है की विधानसभा चुनाव के आते ही विपक्ष और उनके विरोधी जिस तरह से सक्रिय हो गए हैं यह दिखाता है कि उनका जनता से सिर्फ वोटों का मोह है ना की विकास का और लोगों के सुख दुख में साथ देने का, गौरतलब है कि राजेश नागर ने 2014 में भी बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे उस समय उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर को कड़ी टक्कर दी थी और अंतिम राउंड में मात्र 2938 वोटों से हार गए थे। पहली बार चुनावी मैदान में होने के बावजूद राजेश नागर ने शानदार प्रदर्शन किया था, हालांकि कुछ लोगों की पूरी मदद न मिलने के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद भी राजेश नागर एक मजबूत नेता के रुप में उभर कर आए और पांच सालाें में उन्होंने लोगों से
मिलने व उनकी समस्याओं का समाधान करने में अपना सहयोग देते रहे हैं। बीजेपी सरकार की विकास की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में दिन रात एक करते रहे लोगों के बीच में यह चर्चा है कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो वंशवाद को बढ़ावा नहीं देती, ऐसे में राजेश नागर को ही बीजेपी का टिकट मिलना तय मानकर पूरी तिगांव विधानसभा के लोगों में भारी उत्साह है। लोगों का कहना है कि पिछले चुनाव में जो कमी रह गई थी, उसे दूर कर इस बार हम लोग राजेश नागर को विधानसभा में पहुंचाने का काम करेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सीएम मनोहर लाल तिगांव विधानसभा के सराय मार्केट में जब राजेश नागर द्वारा बुलाई गई सभा मेंं पहुंचे थे तो वहां भीड़ देखकर काफी गदगद भी हुए थे।