मानव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री हनुमंत कथा में हनुमान जी की झांकी रही आकर्षण का केंद्र।
Citymirrors-news-मानव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित की जा रही श्री हनुमंत कथा में मोदी जी का 69 वा जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर 69 किलो के लड्डू व ठंडाई प्रसाद के रूप में भक्तजनों को बांटा गया l कथा व्यास श्री कृष्ण स्वामी जी व सभी भक्तजनों ने मोदी जी के मंगलमय व उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीl हनुमंत कथा के सातवें दिन रूद्ररूप व कृपया मूर्ति हनुमान ,शनि देव चरित्र, हनुमान जी की विभिन्न पूजा अर्चना विधि व हनुमान कथा का संपूर्ण सार के बारे में बताया गया l हनुमंत कथा का विशेष आकर्षण उड़ते हुए हनुमान जी , व हनुमान जी के विवाह की सुंदर झांकी रहीl जिसके सामने समिति के पदाधिकारी पवन गुप्ता अरुण बजाज अमर बंसल रंतिदेव गुप्ता सुरेंद्र जग्गा पीपी पसरिजा, वाई के माहेश्वरी अमर खान ,संजीव शर्मा ,उषाकिरण शर्मा रमा सरना राज राठी सीमा मंगला आदि ने नृत्य करके खुशी का इजहार कियाll कथा के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए यजमान श्री सी०बी०रावल एवं श्री पी० पी० पसरीजा जी ने सपरिवार श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा एवं समाजसेवी श्री सन्त गोपाल गुप्ता, सुनील खंडूजा, राकेश गुप्ता,अरुण आहूजा जे पी सिंगल एस सी गोयल ओ पी सहल पी डी गर्ग ओ पी अग्रवाल तथा नीलकंठ महादेव मंदिर के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए सम्मान पट्टीका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।कथा का समापन गुरुवार को यज्ञ,हवन व भंडारे के साथ किया जाएगाl