भारतीय सैनिकों के साथ हुई बर्बरता को लेकर कांग्रेसियों ने निकाला विरोध मार्च
CITYMIRRORS-NEWS-पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों के साथ की गई अमानवीय बर्बरता को लेकर आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स. परमजीत सिंह गुलाटी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक विरोध मार्च निकाला। वहीं कांग्रेस के युवा नेता जतिन अरोड़ा ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की। कांग्रेसी कार्यकर्ता नगर निगम सभागार में एकत्रित हुए और विरोध मार्च निकालते हुए बादशाह खान चौक पहुंचे, जहां उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। विरोध मार्च में मुख्य रुप से कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन राकेश भड़ाना भी उपस्थित थे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए स. परमजीत सिंह गुलाटी ने कहा कि पाकिस्तान सैनिकों द्वारा यह कोई पहला कृत्य नहीं है,
बल्कि इससे पूर्व भी उनके द्वारा हमारे सैनिकों के साथ ऐसी बर्बरता की जाती रही है इसलिए अब केंद्र सरकार को बातचीत का रास्ता छोडक़र पाकिस्तान जैसे आतंकी मुल्क को उसके अंदाज में मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। वहीं कांग्रेस के युवा नेता जतिन अरोड़ा ने कहा कि पाकिस्तान ने हर बार भारत को दोस्ती की आड़ में धोखा किया है और अब तक हमारे कितने ही जवान पाकिस्तान की साजिश का शिकार होकर शहीद हो चुके है इसलिए अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह भारतीय जवानों की शहादत का सम्मान करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राईक करें ताकि भारतीय जवानों का हौंसला बुलंद हो सके। परमजीत गुलाटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी अपनी सभाओं मेंं अपने 56 ईंच के सीने को दिखाकर खूब वाहवाही बटोरते है आखिरकार वह पाकिस्तान को 56 ईंच का सीना क्यों नहीं दिखाते, क्या यह 56 ईंच का सीना केवल विपक्ष को दिखाने के लिए है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, उस दौरान पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों से ऐसी बर्बरता की थी तो उस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सरकार के लिए चूडिय़ां भेजी थी, ठीक उसी तरह आज कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार के लिए चूडिय़ा भेजी। इस मौके पर कांग्रेस ओबीसी के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने भी पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा की गई इस अमानवीय घटना की कड़ी भत्र्सना करते हुए कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ चुका है इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्यवाही करें ताकि हमारे जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। इस अवसर पर हेमंत भाटिया, अमित भाटिया, अभिषेक अरोड़ा, अजय गुप्ता, ब्रिजेश मलिक, जतिन अरोड़ा, पुनीत सिंह, जतन भाटिया, उपकार सिंह, मनीष त्यागी, देवा भड़ाना, गिर्राज चंद भड़ाना, साहिल रावत, नितिन भडाना, दिनेश भडाना, सुमित भड़ाना, नीरज शर्मा, पुष्पा देवी, कमलेश, सुमन, उर्मिला सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।