शाइनिंग इंडिया के तत्वाधान में “एक राष्ट्र एक ध्वज” के समर्थन में सद्भावना रेस का आयोजन।
शाइनिंग इंडिया के तत्वाधान में एक राष्ट्र एक ध्वज के समर्थन और देश में सद्भावना एवं भाईचारे के लिए रिले रेस का आयोजन किया जा रहा है, यह दौड़ गांधी धाम कन्याकुमारी से शुरू होगी जो लाल चौक कश्मीर तक जाएगी, पत्रकार व्रत को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि इस रिले रेस में 60 एथलीट, हमारे नौजवान भाई इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं, जो निर्बाध अपने गंतव्य तक पहुंच कर ही रुकेंगे, श्री गोयल ने बताया कि इनका टारगेट है 370 घंटे में कन्या कुमारी से कश्मीर तक लगभग 3700 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे, ये धावक बारी बारी से आराम भी करेंगे इसके लिए उनके आराम और खाने और उनकी सेहत की निगरानी के लिए डॉक्टरर्स की टीम रहेंगी जो लगातार निगरानी रखेगी,
रिले रेस 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन सुबह 9 बजे गांधी धाम कन्या कुमारी से शुरू होगी और 15 अक्टूबर को लाल चौक पर रेस संपन्न होगी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री गोयल ने सभी धावकों को और उनकी पूरी टीम को इस अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।