फतेहपुर बिल्लौच से चोर एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए। 20 लाख 67 हजार रुपये बताए गए हैं
गांव फतेहपुर बिल्लौच से चोर एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए। उसमें 20 लाख 67 हजार रुपये बताए गए हैं। थाना सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
गांव फतेहपुर बिल्लौच के जवां मोड़ के पास आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम मशीन लगी हुई है। पुलिस को दी शिकायत में बैंक के कानूनी सलाहकार धीरेंद्र यादव ने बताया कि फतेहपुर बिल्लौच में लगी एटीएम मशीन सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहती थी। इस दौरान वहां पर सिक्योरिटी गार्ड रहता है। रात को बंद होने के बाद सिक्योरिटी गार्ड भी अपने घर चला जाता है।सोमवार की शाम को एटीएम में आठ लाख रुपये और डाले गए थे। इसके बाद उसे बंद कर दिया। सुबह सात बजे सिक्योरिटी गार्ड ने फोन पर सूचना दी कि रात को चोर एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
थाना सदर प्रभारी नरेंद्र सिंह का कहना है कि एटीएम मशीन के उखड़ने की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना में भी क्राइम ब्रांच की भी जांच में जुटी हुई हैं।