अपने पति व कांग्रेस उम्मीदवार विजय प्रताप के लिए वोट मांग रहीं हैं वेणुका प्रताप खुल्लर।
Citymirrors.in.बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने बुधवार को एसजीएम नगर एफ ब्लॉक, फावड़ा सिंह चौक एनआईटी-१, एसजीएम नगर बी ब्लॉक, सी ब्लॉक, एसजीएम नगर एक ब्लॉक, पी ब्लॉक एवं सैक्टर-२१ सी में आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया । उनकी धर्मपत्नी पत्नी वेणुका खुल्लर प्रताप ने भी मोर्चा संभालते हुए एन एच २ में पैदल यात्रा कर विजय प्रताप सिंह के समर्थन में वोट मांगें। जहां पर उनको लोगों का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि विजय प्रताप सिंह एक सुलझे एवं सरल इंसान हैं जिन्होंने हमेशा लोगों की सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। जिस प्रकार से पूर्व मंत्री चौ महेन्द्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है, उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते विजय प्रताप सिंह के दिल में लोगों की सेवा का जज्बा बरकरार है।
वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का पूरा मन बना चुकी है। बडख़ल विधानसभा की जनता जानती है कि लोगों को दिए गए देशभक्तिपूर्ण सहानुभूति एवं उनके जज्बातों से खेलने का काम कर रहे हैं। विजय प्रताप ने कहा कि बडख़ल विधानसभा में अगर बात की जाए तो भाजपा के पास एक भी उपलब्धि नहीं है।