रोटरी क्लब ऑफ रोहतक द्वारा दीपावली के अवसर पर दीपावली मिलन दिल्ली रोड पर स्थित हाईनेस हैजल बैंकेट हाल में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। दीपावली मिलन में शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं क्लब के सदस्य परिवार सहित मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया एसिस्टैंट गर्वनर अजय गुप्ता, क्लब के प्रधान रोटेरियन महेश अग्रवाल, सचिव रोटेरियन राजेश कपूर एवं स्कॉलर रोजरी के डायरेक्टर रवि गुगनानी, समाजसेवी उद्योगपति राजेश जैन ने भगवान गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का प्रारंभ किया। विभिन्न तरह के गेम तमबोला, महेन्दी प्रतियोगिता, पंचवैलिटी प्राईज, बच्चों के लिए सरप्राईज गिफ्ट आदि करवाई गई और लक्की ड्रा भी निकाले गए जिसमें 32 इंच का एल.ई.डी टी.वी, दूसरा प्राईज सेमी आटोमैटिक वाशिंग मशीन, तीसरा प्राईज फूड प्रोसेसरर था गया। इस अवसर पर रंगबिरंगी अतिशबाजी की गई जिससे पूरा आसमान जगमगा उठा। दिल्ली से आई पार्टी द्वारा अपने मनमोहक वॉलीवुड सौंग सुनाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया और सभी महिलाएं, पुरूष व बच्चे उनके द्वारा सुनाई गई धुनों पर जमकर झूमे और आनन्द लिया । बच्चों के द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक प्रोग्रामों की प्रस्तुति की गई जिसको देकर सभी ने जोरदार तालियां बजाई। इसके अतिरिक्त बाहर से आये कैटरों द्वारा लगाये गये स्टालों पर लाजवाज व्यंजनों का सभी ने स्वाद चखा और क्लब के सदस्य द्वारा परिवार सहित जमकी सैल्फी ली गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सभी परिवार सहित मौजूद थे।
रोटरी क्लब ऑफ बरेली के 56वें दिवाली मेले का शुभारंभ गुरुवार को बरेली क्लब मैदान में हुआ। पहले दिन बच्चों ने जमकर मस्ती की। तीन दिवसीय मेले का उद्धाटन मुख्य अतिथि रोटरी के मंडल अध्यक्ष विनय अस्थाना ने गणेश पूजन करके किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने क्लब के पदाधिकारियों के साथ मेले का भ्रमण किया। पहले दिन मेले में आए लोगों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया गया।
मेले में किड्स जोन में बच्चों के लिए कई झूले लगाए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न व्यंजनों के साथ ही तमाम वस्तुओं के स्टॉल भी लगाए गए हैं। इन स्टॉल पर खरीदारी करने के साथ ही लोगों ने तरह-तरह के व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। क्लब के उपाध्यक्ष संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मेले में पहले दिन नन्हे-मुन्नों ने तारे जमीन पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों का डांस देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद मेले में रॉकनामा बैंड ने गीत-संगीत और डांस की जोरदार प्रस्तुति दी, जिस पर लोग झूम उठे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एके चौहान, सह मंडल अध्यक्ष नरेश मलिक और अध्यक्ष सुमित अरोरा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में सचिव विनय खानिजो, विनय कृष्ण, मेला डायरेक्टर मनोज गिरी, पंकज श्रीवास्तव, दीपक मंगल, विमल अवल, प्रधीर गुप्ता, मनीष गोयल, शचींद्र सक्सेना, जेबी अग्रवाल, डॉ. एमसी अग्रवाल, प्रशांत जैन, परीक्षित नागपाल, सुधांशु शर्मा, गोविंद सक्सेना, मनोज अग्रवाल का मुख्य सहयोग रहा।
झुमरीतिलैया के पानी टंकी रोड स्थित रोटरी भवन में गुरुवार की रात में रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के तत्वावधान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष रो. जयकुमार गंगवाल ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि दीपावली भाईचारा का पर्व है और भगवान राम के लिए जिस तरह लक्ष्मण ने वनवास के समय सहयोग किया वह अनुकरणीय है। आज युवा पीढ़ी को भी लक्ष्मण की तरह निभाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दीपावली एवं नववर्ष के साथ सुख समृद्धि आये यही हमारी कामना है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति को लोगों ने जहां सराहा, वहीं डांस वर्ल्ड के कलाकारों ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। आयोजित कार्यक्रम में रीतू सेठ ने चुटकुले व सरिता विजय ने भक्ति पाठ किया। इस अवसर पर नंबर मिलाओ इनाम पाओ, होजी गेम भी आयोजित किया गया जिसमें कुमार पुजारा, प्रदीप हिसारिया, अजय गंगवाल विजेता रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश सेठी ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन सह वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने किया। इस अवसर पर सुरेश कुमार जैन, मुक्ता बरहपुरिया, कैलाश चौधरी, सुशील छाबड़ा, राजेंद्र मोदी, कविता बरहपुरिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन मौके पर रंग-बिरंगी अतिशबाजी की गई एवं कार्यक्रम स्थल को भव्य लाइटिंग से सजाया गया था।
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को माहेश्वरी भवन में महेश्वरी महिला संगठन के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यहां सर्वप्रथम समाज के कुल देवता बाबा भोले शंकर की तस्वीर के निकट लोगों ने पूजा-अर्चना की। बाद में गीत-संगीत, चुटकुले, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। मौके पर लोगों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में भवन को दीयों से सजाया गया एवं आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष कविता खटोड़, सचिव राज खटोड़, मिना सुखानी, रश्मी पचीसिया, पारो पचीसिया, रीता सोमानी, सुधा पचीसिया, विद्या पचीसिया, शोभा खटोड़, अलका सोमानी, अनीता सोमानी, ममता सोमानी, पुष्पा खटोड़, सोनू शारदा, शाजिनी सोमानी आदि मौजूद थीं।