हरियाणा में पिछले 17 दिनों से बिना मंत्रिमंडल के चल रही बीजेपी सरकार पर निर्दलीय विधायकों ने दिखायें तीखे तेवर।
Citymirrors-news-हरियाणा में पिछले 17 दिनों से बिना मंत्रिमंडल के चल रही बीजेपी सरकार पर निर्दलीय विधायकों ने दिखायें तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिये है। हरियाणा में बीजेपी जोड़तोड़ करके सरकार तो बना ली । लेकिन जब भी सीएम मनोहर लाल मंत्रिमंडल विस्तार करने की करवाई को अंजाम देने का प्रयास करते है। तो निर्दलीय विधायको में कोई न कोई तीखे तेवर दिखाना शुरू कर देता है। अब जब कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला को निर्दलीय खेमे से मंत्री बनाने का अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया । तो अन्य निर्दलीय विधायको ने अड़ंगा लगाना शुरू कर दिया। अब जब कि हरियाणा में निर्दलीय विधायकों ने मंत्रीमंडल के विस्तार पर पंगा लगा दिया है। एक तरफ जहां सभी विधायक कहने को भाजपा व जेजेपी सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं, लेकिन अंदर ही आदर मगर रणजीत सिंह चौटाला को निर्दलीय खेमे से मंत्री बनाने पर आपत्ति भी जता रहे हैं। इन विधायकों ने मंगलवार को ही हरियाणा भवन नई दिल्ली में एक बैठक भी की है। जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं। संभावना है कि निर्दलीय विधायकों के सख्त मिजाज को देखते हुए बुधवार को होने वाला मंत्रीमंडल शपथ ग्रहण समारोह टल सकता है ? वही 17 दिनों से बिना मंत्रियों के सरकार और कब तक चल सकती है यें सस्पेंस बना हुआ है। पता चला है कि हरियाणा भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने की है । इस मौके में नयनपाल रावत, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदर व सोमवीर सांगवान मौजूद थे, कहा जा रहा है कि छठा निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद भी इस खेमे के साथ है। बताया गया है कि वह बैठक में कुछ ही मिनटों के लिए आए और चले गए। इन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा व जेजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का संकेत दिया है। इन सभी ने बैठक में निर्णय लिया है कि यदि उनमें से केवल रणजीत सिंह को ही मंत्री बनाया गया तो वह अपना समर्थन वापिस भी ले सकते हैं। इन निर्दलीय विधायकों द्वारा मोर्चा खोलने से प्रदेश में नए राजनैतिक समीकरण बनने की संभावना हैं।इन सब राजनीतिक उठापटक पर कांग्रेस नज़र बनाये हुए है। और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने विधायकों और कुछ वोटों से हारे उम्मीदवारों को किसी भी तरह के राजनितिक उठापटक को लेकर तैयार रहने को कहा है।