एफसीसीआई के मंच पर पहली बार, केंद्रीय राज्य मंत्री,कैबिनेट मंत्री और विधायकों की बीजेपी सरकार।
Citymirrors-news-प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के पश्चात नवगठित हरियाणा सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा सहित नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायकों फ़रीदाबाद से नरेन्द्र गुप्ता, तिगांव से राजेश नागर एवं बड़खल विधानसभा क्षेत्र से पुनः निर्वाचित सीमा त्रिखा का सम्मान करने हेतु फ़रीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने एक बार फिर बहुत बड़ी पहल करते हुए सभी विधायकों और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को एक मंच पर एक साथ लाने का काम किया है और शहर को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बहुत बड़ी पहल की है। फ़रीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा रविवार 24 नवंबर की शाम को सीकरी, मथुरा रोड स्थित होटल गोल्डन गैलेक्सी में एक समारोह आयोजित किया जा रहा है।
चैंबर के प्रधान श्री एच0के0 बत्रा ने फ़रीदाबाद के सभी औद्योगिक संगठनों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को भी समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।उन्होंने बताया है कि क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्र सरकार में राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।चैंबर के महासचिव आशीष जैन ने कहा है कि फ़रीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने हमेशा ही शहर को विकास के पथ और आगे ले जाने के लिए ऐसे कार्यक्रम कर एक मिसाल पेश की है।
चैंबर के कोषाध्यक्ष संदीप सिंघल ने बताया कि फ़रीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह का आयोजन चैंबर द्वारा उद्योग जगत का सामाजिक एवं राजनीतिक परिदृश्य में सामंजस्य बनाये रखने हेतु किया जा रहा है और फ़रीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री इसमें सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर के पुनः केंद्रीय राज्यमंत्री बनाये जाने पर भी सर्वप्रथम चैंबर द्वारा ही उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।
इस सम्मान समारोह में मुख्य सहयोगी योगेश गुप्ता , देवेन्द्र गोयल, प्रदीप मोहंती, सुखदेव सिंह के साथ-साथ जितेंद्र मंगला भी हैं। सम्मान समारोह शाम 7 बजे आरम्भ होगा तथा तत्पश्चात रात्रिभोज का प्रबंध है।